आगरा जनपद थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव वारारा में सर्वण समाज और भीम आर्मी के बीच गांव बरारा में जमकर पथराव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भरती ) 9161507983
आगरा 🙁 प्रिन्स कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
आगरा जनपद थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव वारारा में सर्वण समाज और भीम आर्मी के बीच गांव बरारा में जमकर पथराव
आगरा जनपद थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव वारारा में स्वर्ण समाज और भीम आर्मी के बीच हुआ पथराव पूरी घटना हम आपको बता दें कि बरारा गांव के निवासी जितेंद्र सिंह सन ऑफ महावीर सिंह के मोबाइल पर स्वर्ण समाज के लोगों ने जातिसूचक शब्दों की फेसबुक आईडी पर की पोस्ट की तो प्रार्थी ने इसकी सारी घटना भीम आर्मी को बतायी घटना की जानकारी लेते हुये आगरा की पूरी टीम गांव वारारा में इसकी सूचना उसके घर वालों को देने गयी तो सर्वण समाज के युवको ने गुस्से में आग बबूला होकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर जमकर पथराव किया पथराव मैं भीम आर्मी के कार्यकर्ता हुए जख्मी आक्रोश में आकर भीम आर्मी ने थाना मलपुरा को छावनी बना दिया भीम आर्मी जिला अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश कुमार ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार को तहरीर दी तहरीर को संज्ञान में लेते हुए अरुण कुमार ने स्वर्ण समाज के एक व्यक्ति को लिया हिरासत में और भीम आर्मी भी कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच करके न्याय देने का दिया आश्वासन।
वाइट- एडवोकेट बृजेश कुमार (भीम आर्मी जिला अध्यक्ष)
वाइट- जितेंद्र सिंह प्रार्थी
वाइट- गीतम सोनी भीम आर्मी (जिला प्रभारी)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |