Lakhimpur News:अहमदनगर के पास ग्राम ककलापुर मे 12 हरे भरे पेडो पर लकडकट्टो का चला आरा::बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:अहमदनगर के पास ग्राम ककलापुर मे 12 हरे भरे पेडो पर लकडकट्टो का चला आरा::बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह  {LMP} :: Published Dt.11.03.2023 :Time:7:20PM: अहमदनगर के पास ग्राम ककलापुर मे 12 हरे भरे पेडो पर लकडकट्टो का चला आरा::बहुजन प्रेस 


110
संवाददाता : अमरेंद्र सिंह

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह  । अहमदनगर के पास ग्राम ककलापुर मे 12 हरे भरे पेडो पर लकडकट्टो का चला आरा

 

पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से बीती 9 मार्च को लकड़कट्टो ने रातो रात नीम शीशम आम सहित लगभग एक दर्जन प्रतिबन्धित पेड बगैर परमिट काट लिये

 

अजान-खीरी। वन विभाग व पुलिस विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र मे धडल्ले से हरे भरे पेडों की कटाई जारी लेकिन वन विभाग बन माफियाओं पर शिकजा नहीं कस पा रहा है। प्रशासन भी इस तरह अनदेखी कर रहा जबकि हर बर्ष सरकार व प्रशासन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाकर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के साथ विभिन्न संस्थाने लगातार जागरूक अभियान चलाने के साथ पौधरोपण कर रही है ताकि प्रक्रति सरक्षण का सपना साकार हो सके जबकि उसकी सुरक्षा को लेकर समबन्धित विभाग लापरवाही बरतते है।
मालूम हो कि गोला वन रेज के पश्चिम बीट के अन्तर्गत अमदनगर के पास ग्राम ककलापुर मे गाँव के बाहर बाग मे बीती 9 मार्च की रात मे हरे भरे स्वास्थ्य आम शीशम नीम सहित एक दर्जन पेड़ों की अधाधुध कटाई कर ठिकाने लगा दिये गये। उक्त लकडकट्टो द्वारा एक दर्जन पेड़ों को रात को चोरी से बगैर परमिट के पेड़ों को काट कर पेड़ों की मुढ्ढियो को मिट्टी व पत्तो से ढक दिया गया। घटना पर पहुचे पत्रकारों ने ग्रामीणों से बगैर परमिट के पेड़ों को काटे जाने की जानकारी ली तो बताया कि 9 मार्च की रात को बगैर परमिट के करीब एक दर्जन हरे भरे पेड़ों को काटा गया उक्त ठेकेदार हैदराबाद के बताये जा रहे हैं इस पूरे मामले मे पुलिस और वन विभाग अजान बना हुआ है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!