Mainpuri News: सभी लोगों के पास पक्का मकान हो ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें- मंत्री जयवीर सिंह : Bahujan Press
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार{C016} :: Published Dt.29.07.2023 :Time:9:10PM : सभी लोगों के पास पक्का मकान हो ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें- मंत्री जयवीर सिंह :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www. bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News ।ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।News Date:29Jully (Month Jully 2023- Mainpuri News Serial: Weak -05)::(From 23Days to 31Days)::(Month Jully-News No:57):: (Year 2023 -News No;187)
मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन शिकायतें सुनी
सभी लोगों के पास पक्का मकान हो ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें- मंत्री जयवीर सिंह
मैनपुरी । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख जन शिकायतें सुनने के दौरान जब गढ़िया निवासी श्रीदेवी, मलुकी ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित कराए जाने की मांग की तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, कोई भी गरीब व्यक्ति झोपड़पट्टी में वास न करें, सभी लोगों के पास पक्का मकान हो ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि आवास योजना का लाभ देने के लिए पात्रों का चयन पूरी पारदर्शिता से किया जाए, जो व्यक्ति योजना का लाभ पाने योग्य हों, उनकी सूची तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों से भी सत्यापन कराया जाए और पात्र पाए जाने की दशा में लाभार्थी को बिना किसी कठिनाई के योजना का लाभ मिले सुनिश्चित किया जाए. आवास योजना में किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभान्वित न किया जाए यदि लाभार्थी के चयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र प्रदेश सरकार ने तमाम जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों, कर्मचारियों की है, अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पाने में कोई कठिनाई न हो। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जन शिकायतों का समयअद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें, किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाए किसी भी शिकायत को अकारण लंबित न रखा जाए, सक्षम स्तर से शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारित किया जाए ताकि फरियादी को राहत मिले।
आज जन सुनवाई के दौरान देवपुरा नि. रवीन्द्र सिंह भदौरिया, ग्राम शाहजहांपुर नि. सर्वेश कुमार ने भूमि की पैमाइश कराने, डूंडीवरी नि. प्रेमलता ने परिवारीजन बनवाने, नई तहसील सदर नि महेश सिंह ने बिजली का बिल संशोधित कराने नेमपुरा नि अश्वनी ने विपक्षीगणों द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने, कपूरपुर नि. बृजेश सिंह ने खतौनी में गलत इन्द्राज को ठीक कराये जाने, देवपुरा नि. रूपचन्द्र पचौरी कम्पाउण्ड नि. संजीव कुमार ने भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने, लहरा एमनीपुर नि. सतेन्द्रवीर ने जल निकासी के प्रबन्ध कराने, राजा का बाग नि अंकुर मिश्रा ने रोजगार दिलाने एवं अग्रवाल नि. प्रीतम सिंह ने विद्युत बिल को संशोधित कराये जाने, अचलपुर नि. राजवीर सिंह ने आदेश पारित के सम्बन्ध में ग्राम गढ़िया नि श्रीदेवी, मलूकी ने आवास योजना में लाभान्वित कराये जाने, बमौरा नि. खरगजीत सिंह ने झगड़ा-फसाद के सम्बन्ध में, ग्राम कुचेला नि. नागेश पाल ने इलाज हेतु भीम नगर नि. ग्राम मनौना नि. बालेश्वर ने दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से कीं, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया गया। आज जन सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार के अलावा उदय चौहान आदि उपस्थित रहे |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |