अयोध्या : राहगीरों से मोबाइल लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट)
अयोध्या : राहगीरों से मोबाइल लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के पर्यवेक्षण एवं राहुल कुमार प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान अभियुक्त गण 1. विपुल कुमार पाठक पुत्र श्री ऋषि कुमार पाठक 2. कुलदीप S/O रूद्रनाथ पाठक को अन्धा – अन्धी खिहारन मोड़ के पास से दिनांक 17.6.2021 को समय 22.10 बजे मु0अ0सं0 302/21 धारा 392 IPC से सम्बन्धित मोबाइल फोन व मु0अ0सं0 210/21 धारा 379 ipc से सम्बन्धित 3020 रू0 तथा 280 ग्राम नाजायज डायजापाम पाउडर (नशीला पाउडर) व एक अदद मोटर सायकिल नं0 UP43AR4820 व 03 अदद मोबाइल विभिन्न घटनाओ के बरामद कर गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण-
अभियुक्त — विपुल कुमार पाठक पुत्र श्री ऋषि कुमार पाठक निवासी ग्राम साड़ी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
बरामदगी माल .. 280 ग्राम नाजायज डायजापाम पाउडर (नशीला पाउडर), 02 अदद मोबाइल व 1520 रूपया व एक अदद मोटर सायकिल नं0 UP43AR4820 अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 210/21 धारा 379/411 ipc थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
2.मु0अ0सं0 301/21 धारा 392/411 ipc थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 303/2021 धारा 8/21 NDPS.ACT थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0 304/2021 धारा 41/411/413 ipc थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
2. *अभियुक्त – कुलदीप S/O रूद्रनाथ पाठक निवासी ग्राम साडी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
बरामदगी माल …. 02 अदद मोबाइल व 1500 रूपया ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 210/21 धारा 379/411 ipc थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
2.मु0अ0सं0 301/21 धारा 392/411 ipc थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 304/2021 धारा 41/411/413 ipc थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना इनायतनगर-
1. उ0नि0 अमित कुमार,
2. हे0का0 प्रमोद कुमार
3. का0 बसंत यादव
4. का0 अच्युतानन्द यादव
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |