Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में स्थापित जयदेव कल्चरल क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में स्थापित जयदेव कल्चरल क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संस्कृति एवं उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा भातखण्डे संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में स्थापित जयदेव कल्चरल क्लब ने आज दिनांक 27.06.2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आवाहन गीत, संकल्प गीत, ईश वंदना के साथ तबला वादन,शास्त्रीय गायन, एकल नृत्य तथा अखण्ड भारत की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार भारतीय कलाओं, भाषाओं एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाविद्यालय में जयदेव कल्चरल क्लब की स्थापना हुई है।

यह क्लब छात्र-छात्राओं को देश के समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों, परम्पराओं के संपर्क में रहने में मदद करेगा साथ ही अपनी कला एवं संस्कृति के प्रति जागरूक व संवेदनशील बनायेगा। कल्चरल क्लब इंचार्ज प्रो. नीलम त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों में बहुत ऊर्जा है, उनमें अ‌द्भुत प्रतिभायें एवं क्षमतायें हैं। उनको सही दिशा देने की आवश्यकता है, ऐसे में देशप्रेम एवं भारतीय सभ्यता, संस्कृति के प्रति जागरूक करना ही क्लब का उद्देश्य है। डॉ. डी.एन. मालपानी ने कहा कि जयदेव कल्चरल क्लब महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य पद्म भूषण ठॉ. जयदेव सिंह के संगीत एवं दर्शनशास्त्रीय विचारों को बढ़ाने में महती भूमिका निभायेगा। इसी क्रम में कल्चरल क्लब समन्वयक प्रो. सुभाष चन्द्रा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जयदेव कल्चरल क्लब विद्यार्थियों के लिये विद्यार्थियों द्वारा संचालित है, जो उनके कौशल को निखारने, आत्मानुशासन को बढ़ाने और अभिनव विचारों को विकसित करने का मंच है। इस मंच से निश्चित ही योग्य युवा विद्यार्थी निकलेंगे। क्लब कोषाध्यक्ष प्रो. एस. के. पाण्डेय ने इस अवसर पर छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसे और परिमार्जित करने पर ध्यान दिया जायेगा। क्लब सचिव प्रो. विशाल द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में क्लब के कार्यक्रमों से जुड़े और अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. डी. के. सिंह, प्रो. नूतन सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, डा. दीपक कुमार बाजपेई सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!