मेरठ : विधानसभा सिवालखास गाँव रावा के अन्तर्गत बसपा की सेक्टर नम्बर 26 की समीक्षा की गयी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मेरठ : विधानसभा सिवालखास गाँव रावा के अन्तर्गत बसपा की सेक्टर नम्बर 26 की समीक्षा की गयी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मेरठ : (शिव कुमार )


मेरठ : विधानसभा सिवालखास गाँव रावा के अन्तर्गत बसपा की सेक्टर नम्बर 26 की समीक्षा की गयी
विधानसभा सिवालखास गाँव रावा के अन्तर्गत बसपा की सेक्टर नम्बर 26 कि समीक्षा कि गयी मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल व बरेली मंडल और उनके साथ मुख्य सेक्टर प्रभारी सतपाल पेपला व जिला अध्यक्ष मोहित जाटव गाँव रावा में बसपा के नेता 2022 के लिए गाँव गाँव जाकर पद अधिकारी कि मीटिंग ली जा रहीं हैं बसपा के कार्यकर्ता काफी भीड में पहुंचे और गाँव के लोगों ने काफी संख्या में SC OBC और अन्य समाज के लोग भी बहुत मोजूद रहे कहाँ बसपा नेता ने कहाँ कि अबकी बार बसपा मान्य बहन कुमारी मायावती जी को पांच वी बार मुख्यमंत्री बनानी है कहा भाजपा सरकार में बहुत अत्याचार हो रहे हैं और बहन बेटी सुरक्षित नहीं है भाजपा सरकार ने इतनी महगाई बड़ा रखी है हर समाज पर अत्याचार हो रहा है और किसानों को दिल्ली में आन्दोलन करते करते बहुत दिन हो गये हैं बसपा के सिपाही सुभाष कुराली , सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष रवि जाटव ,पहलाद जाटव, वीरेन्द्र पाल ,विकास रोहटा , राजेन्द्र सिसोला, सेसरपाल, प्रधान डॉ० वसीम , पप्पू सैनी , जिला पंचायत सदस्य वार्ड 17 के अतुल पुनिया आदि लोग मोजूद रहे।

रिपोर्टर शिव कुमार
ब्यूरो चीफ मेरठ
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9412770318

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!