2022 विधानसभा में बन सकती है भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन(IDA) की सरकार कवायद शुरू – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

2022 विधानसभा में बन सकती है भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन(IDA) की सरकार कवायद शुरू

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

फतेहपुर : (सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


2022 विधानसभा में बन सकती है भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन(IDA) की सरकार कवायद शुरू

2022 विधानसभा में बन सकती है भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन(IDA) की सरकार कवायद शुरू,IDA तीसरे विकल्प के रूप में हीरा बन कर उभर रहा है,प्रत्याशी प्रशिक्षण उन्नाव में सम्पन्न हुआ IDA के राष्ट्रीय संयोजक माननीय साहब सिंह धनगर “भैया जी” के नेतृत्व में कल दिनांक 29/06/21 को रायबरेली रोड़ उमा रिसॉर्ट जनपद उन्नाव में अागामी विधानसभा चुनाव हेतु सम्भावित प्रत्याशियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । जहां पर बुंदेलखंड सहित पूर्वांचल से लेकर उत्तरांचल तक के राजनीति के दिग्गज माननीयों की उपस्थिति रही है,जहां पर 22 दलों के मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष गणों एवं पधाधिकारियों की भरमार रही,उक्त सभी ने अपने-अनुभव व राजनीति की पाठशाला प्रत्याशियों के साथ साझा किया, और चुनाव जीतने का फार्मुला सटीक एवं सरल बताया गया,वोटर्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.भरत गांधी”विश्वात्मा” जी एवं संयोजक महोदय का दावा है कि IDA की सरकार बनते ही सर्वप्रथम उ.प्र. में व्यवस्था परिवर्तन करेंगे, और समय आने पर देश की ऊबड़-खाबड़ व्यवस्था का समतलीकरण किया जायेगा, SC/ST/OBC एवं अल्पसंख्यक कमजोर समुदाय को शिक्षा,स्वास्थ्य एवं नौकरी में प्रथम अवसर दिया जायेगा
IDA सरकार बनते ही हर मतदाता को वोटर पेंशन(मतदाता वृत्ति) रु 8000/महीना दी जायेगी एवं कार्यकर्ता एवं सहयोगियों को RDR के जरिये शूरू से लेकर जब तक सरकार रहेगी तब तक उन्हे भत्ता दिया जायेगा मा.चौधरी आर. एन.मानव(राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव क्रांति पार्टी) आसान भाषा में RDR को समझाया, यदि कोई कार्यकर्ता IDA की सरकार बनाने व कार्यक्रमों में अपना किराया-भाड़ा लगाकर मेहनत कर रहा है तो उसका बिल बाउचर बनाकर संयोजक महोदय को दिया जायेगा जिसपर संयोजक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा और सरकार बनते ही उन सभी का भत्ता पूर्ण किया जायेगा।,एवं भरत गांधी विश्वात्मा जी ने वेटर्स पेंसन के बारे में विस्तार से समझाया।
साथ ही सर्व सम्मति से 110 प्रत्याशियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है,संयोजक महोदय ने कहा कि यदि अंतिम समय तक किसी बड़े दल के साथ समझौता नही होता तो IDA स्वयं प्रदेश की 403 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदाने-जंग में उतारकर विजयी बनायेगा।
उक्त कार्यक्रम में निम्न मान्यवरों की उपस्थिति रही है👇
1-मा.बी.डी.चौधरी जी(नेशनल आर्गनाइजर IDA)
2-मा.घनश्याम कोरी जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-स्वतंत्र जनताराज पार्टी)
3-मा.चौधरी आर.एन.मानव जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-मानव क्रांति पार्टी)
4-मा.प्रो.मोहम्मद सूलेमान जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-इण्डियन नेशनल लीग)
5-मा.भरत गांधी “विश्वात्मा जी”(राष्ट्रीय अध्यक्ष-वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल)
6-मा.चन्द्रभान सिंह पटेल जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-समदर्शी समाज पार्टी)
7-मा.सूबेदार मेजर अमर सिंह चौहान जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-राष्ट्रीय जनवादी पार्टी “सोशलिस्ट”)
8-मा.ईश्वरदयाल सिंह सेठ जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-भारतीय सबका दल)
9-मा.शत्रुघ्न निषाद जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-अभय समाज पार्टी)
10-मा.नन्दराम प्रजापति जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष-आदर्श न्याय रक्षक दल) आदि।
एवं लगभग 50 दर्जन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही है।

“प्रेषक”
जी.के.भारतीय
(IT सेल प्रभारी IDA/निजी स.रा.अ.मानव क्रांति पार्टी)

तस्वीरे एवं वीडियो👇👇


बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो चीफ
उत्तर प्रदेश

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!