अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दलितो पर उत्पीडन रूकने का नहीं ले रहा नाम
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूल चंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दलितो पर उत्पीडन रूकने का नहीं ले रहा नाम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दलितो पर उत्पीडन रूकने का नाम ले रहा आये दिन दलित परिवारों पर तमाम मारपीट एवं उत्पीड़न की घटनाएं आ रही सामने वर्तमान की भाजपा सरकार मे दलित परिवार से होना बहुत बड़ा अपराध जैसा है,एक तरफ सरकार दलित प्रेम ढोंग रचाए फिरती नजर आती है,दलितो के घर भोजन करना पसंद करती है,जब उन समाज के परिवारों पर उत्पीड़न कर रहे लोगो पर शिकंजा कसने की बात आती है तो ,सरकार व सत्ता मे बैठे लोग चुप्पी साध कर बैठ जाते है ,दलितो परिवारों पर अजीबो गरीब संकट अन्धकार छा सा जाता है जी हां बताते चले एैसा ही मामला अयोध्या जिले के थाना हैदरगंज के अन्तर्गत ग्राम रामपुर प्रताप (पूरे मनोहर )की घटना सामने आ रही है ,जहां नीतू कोरी पत्नी रामसकल को करीब 11 बजे छोटे छोटे बच्चे आम बीन रहे रहे थे।उसी के बाद पीडिता के गांव के दवंग ब्राह्रम्ण समुदाय के अनिल उपाध्याय पुत्र शिवसहाय,छोटू पुत्र अनिल उपाध्याय,शिवसहाय पुत्र अग्यात ने आम बीनने की बात का बहाना लेकर पीड़िता के साथ साथ रिंकू पुत्र राममिलन को लाठी डण्डे व धार हथियार से लैस होकर जमकर मारा पीट कर लूहलुहान कर दिया ,जिससे पीडिता को काफी चोटो आयी है,दवंगो द्वारा पीडिता को जातिसूचक गालियां देने के साथ साथ बेज्जत कर पहनी हुई साड़ी को फाड़ दिए गए दवंगो द्वारा गले मे पहने हुए मटर माला एवं मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया ,पीड़िता अनुसूचित जाति की गरीब महिला है,दवंगो द्वारा दवंगई के बल पूर्वक मारने पीटने व उत्पीड़न से छुव्ध होकर स्थानीय थाना पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |