हरदोई : हरदोई में 09 विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख चुनाव-
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हरदोई : (इंद्रेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
हरदोई : हरदोई में 09 विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख चुनाव-
बीजेपी ने 08 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।
बीजेपी-5
निर्दलीय-3
सपा-01
पिहानी में कुशी बाजपेयी निर्दलीय यहां पर बीजेपी ने किसी को उम्मीदवार नही घोषित किया था।
सुरसा में बीजेपी के विजय पाल निर्वाचित।
सांडी में बीजेपी के अनिल सिंह राजपूत।
सण्डीला में बीजेपी की आरती देवी जीती।
बेहदर में निर्दलीय लक्ष्मी देवी जीती।
बिलग्राम में बीजेपी के सतेंद्र सिंह मुन्ना।
भरावन में निर्दलीय विनोद सिंह तोमर।
माधौगंज में बीजेपी की लौंगश्री जीती।
हरपालपुर में सपा के अनोखे लाल कश्यप जीते।
भाजपा के 10 ब्लॉक प्रमुख हुए #निर्विरोध निर्वाचित
______________
भाजपा से ब्लॉक प्रमुखों में कछौना से रामश्री, बावन से शिवा सिंह, अहिरोरी से पन्ने सिंह, हरियावां से रामदयाल, भरावन से पंकज शुक्ला, टोडरपुर से नीतू त्रिवेदी, टड़ियावां से रवि प्रकाश, शाहाबाद से त्रिपुरेश मिश्रा, मल्लावां से गीता व कोथावां से निर्भय वर्मा का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |