मेरठ : मातापुरी में भरा रास्तों पर पानी लगभग 2 से 3 तीन फुट तक बताया जा रहा
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मेरठ :: ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )
मेरठ : मातापुरी में भरा रास्तों पर पानी लगभग 2 से 3 तीन फुट तक बताया जा रहा
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू से एक बड़ी खबर आ रही है एक दलित बस्ती है जिसका नाम मातापुरी रख रखा है ग्राम वासियों ने और इस मातापुरी में भरा रास्तों पर पानी लगभग 2 से 3 तीन फुट तक बताया जा रहा है जो भरा हुआ था रास्तों पर बहुतों के मकानों में भी भरा पानी पप्पू पुत्र जगदीश के पुरे मकान में भरा हुआ है पानी और रास्तों पर पानी भरने की वजह से लोगों का निकलना हुआ मुसकिल और इस मूसलाधार बारिश से जनपद के वासियों को मिली भयंकर गर्मी से राहत मूसलाधार बारिश लगभग 5 घंटे तक हुई बारिश और किसानों के भी चेहरे खिल उठे बारिश होने से और कहीं किसी के खिल उठे तो किसी के चेहरे की हंसी ही गायब हो गई है और किसानों की ज्वार भी गिर गई है कहीं कहीं पर और गर्मी की वजह से लोगों के घमोरियां भी बहुत ही निकल रही थी यह जो हुईं हैं इस बारिश से गर्मी से काफी राहत मिलेगी और लोगों की घमोरियां भी गायब ही हो जायेगी और किसानों का कहना है कि यह जो गन्ने की फसलों के लिए काफी लाभदायक है ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू में रास्तों पर भी चला जमकर पानी बरसात का और नाले भी चलें भरकर और ग्राम वासियों का कहना है कि अब सिजन में पहली बार देखने को मिलें जो कि नाले भरकर चल रहे हैं।
( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |