गौतम बुद्ध :; बुद्ध वाटिका मे “खुला मंच” में सामाजिक व राजनीतिक समस्याओं पर हुई चर्चा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गौतम बुद्ध :; बुद्ध वाटिका मे “खुला मंच” में सामाजिक व राजनीतिक समस्याओं पर हुई चर्चा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

गौतम बुद्ध : : (हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट)


गौतम बुद्ध :; बुद्ध वाटिका मे “खुला मंच” में सामाजिक व राजनीतिक समस्याओं पर हुई चर्चा
18/7-2021 को बुद्ध वन्दना के बाद बुद्ध वाटिका मे “खुला मंच” में सामाजिक व राजनीतिक समस्याओं पर हुई चर्चा साथियों समाज की किसी भी समस्या पर बेबाक तरीके से यानी खुले मन, खुले दिल तथा स्वतन्त्र रूप से अपने विचार रखने के लिए ” वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच” पूर्व वर्ष से ही एक “खुले मंच” का आयोजन करता है । जिसमे समाज में पैदा हुई किसी भी समस्या को खत्म करने पर भी विचार रकखे जाते है । पूरे जिले से लोग आकर हिस्सा लेते है । आज बुद्ध वन्दना के बाद “खुले मंच ” का आयोजन हुआ जिसमे आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गौतम जी ने अपने साथियों के साथ हिस्सा लिया । उपस्थित सदस्यो ने सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर अपने विचार रकखे, आज के “खुले मंच” में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला अध्यक्ष जी ने विस्तार से अपने विचार रकखे । “वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच” के महासचिव श्री जोगिनदर सिंह जी ने सपा(कांशीराम) के जिला अध्यक्ष के विचारो को सुनते हुए चर्चा में कहा कि हमारा ध्यान यह होना चाहिए कि फिलहाल समाज के वोटों का बंटवारा न हो सके । इसी चर्चा पर विचार रखते हुए ओमबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान मे देश जिस राजनीतिक से देश गुजर रहा है वह समाज के लिए हितकर नही है । समाज के पास इस समय दो मंच खडे हुए है ओर वे अपने अपने क्षेत्र में काम भी कर रहे है । अब समाज को भी अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए दिशा तय कर लेनी चाहिए, यदि समाज भविष्य को लेकर जागरूक नही हुआ तो समाज को भविष्य में भारी नुकसान की किमत चुकानी पड़ सकती है । श्री प्रदीप कुमार जी ने 1000/- रूपये की सहयोग राशि देते हुए, उन्होंने कहा कि अन्य संगठनो की तरह अपने सामाजिक संगठनों की नियमावली में कुछ प्राविधान कर नये नियम जोडने की बात कही जिससे सामाजिक संगठनों को भी लाभ होगा । अन्य सदस्यों ने भी स्वतंत्र रूप से अपने विचार रकखे । आप भी प्रतेक रविवार को बुद्ध वन्दना के बाद बुद्ध वाटिका में “खुला मंच” का हिस्सा बनकर अपने विचारो से समाज को अवगत करा कर समाज का मार्ग दर्शक बने । चाय बिस्कुट का आनन्द लेते हुए ,अन्त में महासचिव श्री जोगिनदर सिंह जी ने “खुले मंच” मे हिस्सा लेने व विचार रखने के लिए उपस्थित सदस्यो को धन्यवाद देकर सभा का समापन किया ।


गौतम बुद्ध : : (हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!