बदायूं नगर पालिका कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरोध मे दिया SDM को ज्ञापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक संपर्क सुत्र मुकेश भारती ) 9161507983
बदायूं : ( मुहम्मद आसिफ – ब्यूरो रिपोर्ट )
बदायूं नगर पालिका कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरोध मे दिया SDM को ज्ञापन
तागंज नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरोध मे दिया SDM को ज्ञापन, निकाली तांगा यात्रा आज दिनांक 29/07/2021 को नगर पालिका दातागंज में कांग्रेस द्वारा उपजिलाधिकारी को बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत और महंगाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर दातागंज स्थित शहनाई मैरिज लॉन में मीटिंग भी की गई जहां कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष श्री आतिफ का जख्मी जी की नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्री कुमुद गंगवार , जिलाध्यक्ष श्री ओमकार सिंह , यूथ जिलाध्यक्ष शफी अहमद , कांग्रेस के आदि नेतागण मौजूद रहे , कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महगाई के विरोध में नारे लगाते हुए कहा ..”सखी सैया तौ खूब ही कमात है , महगाई डायन खाय जात है” कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आतिफ खा जख्मी ने उत्तर प्रदेश में 100% कांग्रेस सरकार बनाने का दावा किया ! इस अवसर पर उस्मान अंसारी , नबाब अंसारी , इसहाक़ अंसारी , रमेश श्रीवास्तब , आदि कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |