फतेहपुर शहीद दिवस के अवसर पर याद किए गए युवा क्रांतिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फतेहपुर शहीद दिवस के अवसर पर याद किए गए युवा क्रांतिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

फतेहपुर शहीद दिवस के अवसर पर याद किए गए युवा क्रांतिकारी

शहीद दिवस के अवसर पर याद किए गए युवा क्रांतिकारी खागा (फतेहपुर) देश के महान युवा क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह, अमर शहीद सुखदेव थापर एवं अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु के शहीद दिवस पर ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक समिति ने ठाकुर दरियाव सिंह जी स्मारक स्थल में महेंद्र नाथ त्रिपाठी गुरु की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों क्रांतिकारी वीरों के चित्र में माल्यार्पण किया गया ।तथा अट्ठारह सौ सत्तावन के महान क्रांतिकारी अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह के प्रतिमा एवं विजय स्तंभ में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दिया गया। और इनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम का संचालन राम प्रताप सिंह मंत्री ने किया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )फतेहपुर – ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 24 मार्च 2022- गुरुवार ।

खागा कस्बे के ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक परिसर में युवा क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति के मंत्री राम प्रताप सिंह ने क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अदालत ने 7 अक्टूबर सन 1930 ईस्वी को फांसी देने का आदेश पारित किया था। जिसके खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष पंडित मदन मोहन मालवीय ने अपील किया। अदालत ने आदेश बरकरार रखा। इसके बाद गवर्नर जनरल इर्विन के यहां दया याचिका दाखिल किया। दया याचिका को खारिज करते हुए दिनांक 14 फरवरी सन 1931 को फांसी मोहन का फाइनल आदेश पारित हुआ तथा 24 मार्च सन 1931 को फांसी देने का हुक्म हुआ। पूरे देश में तीव्र आक्रोश था ।आक्रोश को देखते हुए क्रूर अंग्रेजों ने 1 दिन पहले 23 मार्च 1931 ईस्वी को शाम 7:33 पर तीनों क्रांतिकारियों को फांसी दे दिया। बताते हैं जब फांसी देने के लिए ले जा रहे थे तो तीनों युवाओं ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाते हुए गए थे ।और हंसते हुए फांसी के फंदे को चूमा था। फांसी के वार्ड रूम में ही कई किलोमीटर दूर ले जाकर जला दिया गया था। तथा फूल को रूम में ही नदी में प्रवाहित कर दिया गया था।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज
ब्योरो चीफ सुशील कुमार गौतम
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!