Lakhimpur News:चैत्र नवरात्रि समापन पर ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देवी स्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:चैत्र नवरात्रि समापन पर ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देवी स्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::बरवर खीरी ::एजाज अहमद{LMP} :: Published Dt.17.04.2024 :Time:8:30PM : चैत्र नवरात्रि समापन पर ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देवी स्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया:बहुजन प्रेस-सम्पादक :मुकेश भारती www . bahujan india 24 news .com


बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :एजाज अहमद । Date:17 April (Month April 2024- Lakhimpur News Serial: Weak -3::(From 15 Days to 21 Days):(Month April News No-03) (Year 2024 News No:05)


चैत्र नवरात्रि समापन पर ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देवी स्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया


चैत्र नवरात्रि समापन पर ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देवी स्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया

बरवर खीरी। बरवर नगर में हर वर्ष की भांति जगदम्बा माता मन्दिर पर चैत्र नवरात्रि समापन पर ऐतिहासिक बरोसी पूजा का आयोजन देवी स्थान जीर्णोद्धार प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पंडित प्रेम बाबू शर्मा के द्वारा हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये गये। नवरात्रि समापन पर नगर के देवीस्थान मां दुर्गा मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। हवन पूजन पंडित प्रेमबाबू शर्मा ने संपन्न कराया गया उसके बाद हर वर्ष की भांति बरोसी पूजा को विधि-विधान से मुरादपुर पंकज पंडा ने हजारो श्रद्धालुओ के साथ जलती बरोशी को नगर के चारों ओर लगभग 9किमी मात्र 40 मिनट में मां की कृपा से पूरे नगर का चक्कर लगाया। इस पूजा की सुरक्षा में सी0ओ0 अरुण कुमारसिंह सी0ओ0 मितौली शमशेर बहादुर सिंह उपजिलाधिकारी अवनीश मिश्रा कई थानों की पुलिस तथा पीएसी बल एवं महिला पुलिस तैनात रही।तथा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह बसपा के श्याम किशोर अवस्थी मौजूद रहे।


नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा व उपासना का पर्व है। माता रानी के भक्तों को चैत्र नवरात्रि का इंतजार करते हैं। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और माता रानी की कृपा से सभी दुख दूर हो जाते हैं।

अनन्त श्रद्धालु अपनी मुरादें लेकर मां दुर्गा के दरबार में आते हैं। बताया जाता है कि एक बार गांव में फैली भयंकर महामारी के समय दुर्गा पूजा करने के बाद जलती हुई मटकी लेकर नगर के चारों ओर भ्रमण किया गया था, तब से प्रतिवर्ष इस पूजा का आयोजन किया जाने लगा है जिसे देखने के लिए काफ़ी दूर दूर से आकर लोग बरोशी पूजा के दर्शन करते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!