बरेली से हुआ 50 किलो नींबू चोरी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बरेली से हुआ 50 किलो नींबू चोरी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बरेली से हुआ 50 किलो नींबू चोरी

बरेली से हुआ 50 किलो नींबू चोरी, दुकानदार ने कहा नींबू नहीं मेरा सोना चोरी कर ले गए, पुलिस ला कर दे,खंगाले जा रहे हैं CCTV बरेली की डेलापीर मण्डी से चोरों ने रविवार की रात 50 किलो नीबु चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह व्यापारी पहुंचा तो उसे वारदात की भनक लगी। इससे और व्यापारियों में भी गुस्सा बढ़ गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दी। इससे पहले रविवार को शाहजहांपुर में बजरिया सब्जी मंडी से 60 किलो नींबू चुराया गया था। साथ में चोर 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन की बोरी भी ले गया था। शटर तोड़कर चोरों ने पार किया नीबूं डेलापीर सब्जी मंडी में आड़ती आफताब ने बताया कि उनका नींबू का कारोबार है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )बरेली : ( राजदा \ जीनत – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक12 अप्रैल 2022- मंगलवार ।

इन दोनों नींबू ₹250 प्रति किलो से ज्यादा कीमत का है। रविवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह आए तो देखा की दुकान में 50 किलो नींबू रखा चोरों ने लकड़ी का शटर तोड़कर निकाल लिया है। दुकानदार ने कहा नींबू नहीं मेरा सोना चोरी कर ले गया कोई, पुलिस मेरा चोरी हुआ नींबू लाकर दे। अक्सर मंडी में होती है चोरी डेलापीर के आड़ती अशरफ, दानिश ब जफर बेग ने बताया की मंडी में आए दिन चोरी आम बात है। अक्सर रात में चोर मंडी के अंदर घुस आते हैं। और दुकान से सब्जी फल और तराजू आदि सामान चोरी कर ले जाते हैं। रात में मंडी की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड तैनात नहीं रहता है जबकि मंडी में सैकड़ों आड़तियो की दुकानें हैं। मंडी की सुरक्षा को लेकर कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन अभी तक सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं हो सके। 50 किलो नींबू 12500 का लेकर आया था। अब इतनी महंगाई में नींबू तो सोना जैसा है फलों के साथ-साथ इन दिनों सब्जियों के भी दाम आसमान छू रहे हैं।₹150 किलो सेब ₹250 किलो नींबू,गर्मी से निजात और शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बनाए रखने के लिए नींबू इन दिनों बेहद ज्यादा मांग पर है।नींबू की डिमांड बड़ने से कीमतें आसमान छू रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!