खनन माफियाओ के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ शुरू कर जिम्मेदाराना अधिकारियों से किया मांग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खनन माफियाओ के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ शुरू कर जिम्मेदाराना अधिकारियों से किया मांग

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : फतेहपुर : : जितेन्द्र कुमार मौर्य :: खनन माफियाओ के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ शुरू कर जिम्मेदाराना अधिकारियों से किया मांग

खनन माफियाओ के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ शुरू कर जिम्मेदाराना अधिकारियों से किया मांग खागा (फतेहपुर) धाता ब्लाक के दामपुर गांव स्थित अष्टभुजी देवी के मंदिर में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ताओं व स्वयंसेविको ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्वयंसेविको ने हवन पूजन कर तहसील क्षेत्र में हो रही अवैध खनन व ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया। इस यज्ञ में पंडित शिव शंकर, स्वरूप बाजपेई, सहयोगी आचार्य सुशील मिश्रा, आचार्य आदित्य मिश्रा ने मंत्रोच्चार कर हवन पूजन कराया।खागा तहसील क्षेत्र के dhata ब्लॉक के रामपुर गांव स्थित अष्टभुजी देवी के मंदिर में हवन पूजन करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने कहा है कि मोरंग बालू मिट्टी गिट्टी के खनन से सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है जिसमें देश प्रदेश के विकास में इस रकम का प्रयोग किया जाता है ।क्षेत्र में चल रही मोरम खदानों से भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए की आय होती है। सरकार को राजस्व देने की आड़ में खनन कारोबारी जिस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।उससे पतित पावनी नदियों का पौराणिक स्वरूप बिगड़ रहा है। और बड़ी बडी बूम वाली मशीनों के प्रयोग से नदी की मुख्यधारा तक प्रभावित हो रही है ।वही स्वयंसेविको ने यज्ञ में आहुति देते हुए जिम्मेदारों के जागने तक कुरीतियों का विरोध जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि धाता थाने के रानीपुर व सलेमपुर ,खखडेरू थाने के गाजीपुर , किशनपुर थाने के संगोलीपुर मडैयन तथा गुरुवल खदान में जब तक नियमों का पालन करते हुए खनन नहीं किया जाएगा तब तक बुद्धि शुद्धि यज्ञ के जरिए जिम्मेदारों को जगाने का अभियान चलता रहेगा। इन्होंने मांग करते हुए कहा है कि सुबह 6 बजे से शाम तक नदियों में खनन किया जाए रमन्ना में दर्द मात्रा के अनुरूप वाहनों पर उप खनिज का लोडिंग हो मोरम खदानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू रखे जाए ओवरलोड मिलने पर वाहन स्वामी के साथ ही खनन संचालक पर जुर्माना किया जाए मोरंग बालू मिट्टी खनन में मशीनों के साथ ही श्रमिकों को रोजगार दिया जाए खनन नीति का सत्र का पालन किया जाए नदियों की धारा से छेड़छाड़ करने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो प्राकृतिक संरचना बिगड़ने पर खनन की अनुमति रद्द की जाए बरसात से पहले प्रतिवर्ष सड़कों की मरम्मत की जाए खागा, दामपुर ,धाता, रानीपुर, परसिद्धपुर ,सलेमपुर, लिहाई मार्ग की मरम्मत अविलंब शुरू की जाए। इस मौके पर प्रधान याद केश्वर दयाल, जिला मंत्री नीरज बाजपेई चंद्रभूषण मिश्रा, हिमांशु त्रिपाठी ,पवन मिश्रा, दुर्गा प्रसाद निषाद, मोहित तिवारी, सुजल दुबे, चेतन बाजपेई, श्रीपाल निषाद सहित अन्य स्वयंसेवी व ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!