Maipuri News :: मैनपुरी में अब एक रहेंगे हम अखिलेश,2024 में लाएंगे 50 सीट-शिवपाल यादव – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Maipuri News :: मैनपुरी में अब एक रहेंगे हम अखिलेश,2024 में लाएंगे 50 सीट-शिवपाल यादव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::29 .11 .2022 :: मैनपुरी में अब एक रहेंगे हम अखिलेश,2024 में लाएंगे 50 सीट-शिवपाल यादव

अगर चुनाव में बेईमानी हुई तो धरने पर बैठकर करेंगे घेराव प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित किशनी- सोमवार को प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने क्षेत्र की एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं में भाजपा पर जोरदार हमला बोला।उन्होंने भाजपा पर बेईमानी करने का आरोप लगाकर चुनाव में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी वोटों से जिताने की अपील की।सोमवार को चितायन में नुक्कड़ सभा में पहुंचे प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहाकि भाजपा सरकार ने अच्छे दिन का वायदा करके जनता को धोखा दिया है।सपा सरकार में प्रदेश का जमकर विकास हुआ लेकिन भाजपा सरकार में सिर्फ झूठी बातें की जा रही हैं।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

भाजपा ने अडानी का कर्जा माफ करके देश का सबसे रईस आदमी बना दिया ये सिर्फ उनके लिये ही सत्ता में हैं।अगर मैनपुरी से शुरुआत हो गयी तो भाजपा की हार होती चली जाएगी।अब हमेशा अखिलेश के साथ रहेंगे और 2024 में 50 से ज्यादा लोकसभा सीटें जितवाएँगे।जसवंतनगर व करहल दोनों जगह से डिम्पल यादव एक-एक लाख की बढ़त लेकर आयेगीं।अगर किशनी ने साथ दे दिया तो डिम्पल यादव तीन लाख वोटों से जीतकर आयेगीं।अगर चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश की तो धरने पर बैठकर घेराव किया जाएगा।सपा नेता आशीष जाटव ने शिवपाल यादव को चांदी का मुकुट व 51 किलो की माला पहनाकर गदा भेंट की।कटरा समान में सपा नेता मातादीन यादव के आवास पर पहुंचने पर छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल यादव व रैंचन्दा,बोझा,किशनी नगर,परतापुर में नरेंद्र यादव व कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का भव्य स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सुमन,किशन दुबे,प्रसपा जिलाध्यक्ष वोट सिंह यादव,लीलावती कुशवाहा,राहुल यादव,दीन मोहम्मद दीन,जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह,गौरव दयाल बाल्मीकि,राजवीर यादव,नेहा चौहान,श्यामकरन शाक्य,उमेश यादव,ज्ञान सिंह बाथम,शिवदयाल जाटव,भूरे जाटव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!