लखीमपुर खीरी : मिशन शक्ति से मिली खुशबू को अपराध से लड़ने की शक्ति – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी : मिशन शक्ति से मिली खुशबू को अपराध से लड़ने की शक्ति

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (शैलेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी : मिशन शक्ति से मिली खुशबू को अपराध से लड़ने की शक्ति

खुशबू पत्नी गुरमुख निवासी ग्राम सिसौरा थाना फूलबेहड़ द्वारा यूपी 112 पर सूचना दी गई कि उनके घर में उनके पति के पास अवैध नशीला पदार्थ मौजूद है। उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी धौरहरा के नेतृत्व में थाना फूलबेहड़ पुलिस व पीआरवी 2892 की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर अभियुक्त गुरमुख सिंह को गिरफ्तार करके उसके घर से प्लास्टिक की बोरी में रखा हुआ 06 पैकेट में कुल 05 किलो 45 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (अफीम) व 43,000 रुपये नगद बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना फूलबेहड़ पर एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा खुशबू पत्नी गुरमुख उपरोक्त के इस साहसपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया गया तथा उत्साहवर्धन हेतु 5,000 रूपये नगद पुरस्कार व अंग वस्त्र भेंट किया गया। साथ ही अन्य सभी महिलाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर विपरीत परिस्थितयों में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपराध मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मौके पर बताया गया कि यह मिशन शक्ति का सकारात्मक प्रभाव ही है कि हमारी सम्मानित महिलायें आगे आकर अपराध के विरुद्ध अपनी आवाज बुलन्द कर रही हैं और समाज को सबके लिए सुरक्षित बनाने का कार्य कर रही हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!