बोरा में कस कर फेंकी गई लाश का खुलासा दो भाइयों ने मिलकर की थी बड़े भाई की हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
देवरिया : (जसवंत प्रसाद- ब्यूरो रिपोर्ट )
बोरा में कस कर फेंकी गई लाश का खुलासा दो भाइयों ने मिलकर की थी बड़े भाई की हत्या
देवरिया। बरियारपुर थाना क्षेत्र सरैया निवासी संविदा बिजली कर्मी अरविंद यादव की हत्या उसके दो छोटे भाइयों ने की थी। सोमवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने प्रेसवार्ता में घटना का पर्दाफाश किया। आरोपित भाई दास्तान बयां करते रोने लगा। बताया कि अरविंद से शहर के मकान में नल बनाने के विवाद में झगड़ा हुआ और पांच बार लोहे की राड से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बोरे में कस कर बाइक से ले जाकर फेंक भी आए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन, लोहे की रॉड को बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को जेल भेज दिया। घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने अरविंद की जुड़वा बहन और पड़ोस के युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की। पड़ोस के युवक के घर से लोहे की रॉड लाई गई थी। हत्या के बाद बहन पड़ोस के घर में चली गई थी। हत्या के बाद डरी सहमी बहन डर के मारे कुछ नहीं बोल सकी। पुलिस ने घटना में दोनों की भूमिका न मानते हुए क्लीनचिट दे दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |