सिद्धार्थ नगर:कोविड टीकाकरण महा अभियान में लगे 4 हजार टीके – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थ नगर:कोविड टीकाकरण महा अभियान में लगे 4 हजार टीके

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
सिद्धार्थ नगर: (मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


सिद्धार्थ नगर:कोविड टीकाकरण महा अभियान में लगे 4 हजार टीके
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में बनाए गये 23 बूथ। मंगलवार को वैश्विक महामारी कोविड 19 टीकाकरण का महा अभियान चालाया गया जिसके तहत ब्लाक क्षेत्र में तेइस बूथों पर चार हजार लोगो ने टीका लगवाया।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पीएचसी भनवापुर के साथ बिजवार बढ़ई, बिजौरा,तरहर,जुड़वनियां, चंदनजोत,कमसार,सोहना,बिस्कोहर डिवलीडीहा मिश्र आदि सहित कुल तेइस बूथ बनाए गये थे।जहां सुबह से ही लोंगो की लंबी लाइन देखी गयी।भनवापुर पीएचसी पर प्रियंका पांण्डेय,सरिता,वर्षा सागर,शीला,आशा आदि ने टीकाकरण की कमान संभाल रखी तो वही बिजवार बढ़ई, मे संध्या श्रीवास्तव,नरेन्द्र मीणा, पवन गुप्ता सौरभ मिश्रा,आशूतोष मिश्रा,आदि के मौजूदगी मे टीकाकरण किया गया।अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र मणि ओझा नें कहा कि ब्लाक के लिए प्राप्त वैक्शीन की चार हजार डोज तीन बजे तक लग चुका था।बाक़ी लोग वैक्शीन की कमी के कारण वापस हो गये।कल वैक्शीन मिलने के बाद उसी हिसाब से गांवो में शिविर लगाया जाएगा तथा कम डोज मिलने पर केवल पीएचसी पर ही टीकाकरण किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!