5 अगस्त तक सेकंड डोज सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
समस्तीपुर : ( जकी अहमद- ब्यूरो रिपोर्ट )
5 अगस्त तक सेकंड डोज सुनिश्चित करें जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड -19 टीकाकरण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक लेख प्रशासन एवं स्वनियोजन, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी नगर अंचलाधिकारी रोसड़ा जीविका के एचएम मैनेजर, डीटीएल केयर, डीटीओएन केयर एवं वी0सी0 के माध्यम से अनुमंडल / प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजुद थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोविड -19 वैक्सीनेशन के संबंध में निम्नलिखित निर्देश दिए गये। सभी फ्रंटलाईन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर जिनका सेकंड डोज वैक्सीनेशन नहीं किया गया है, कल तक कोविड -19 2nd डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय। समस्तीपुर, दलसिंहसराय एवं रोसड़ा के नगर परिषद को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है दो दिनों के अंदर पूरे नगर परिषद का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए विशेष रूप से अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय एवं रोसड़ा को निर्देश दिया गया। समस्तीपुर जिले को कल तक 60 हजार कोविड वैक्सीन का डोज प्राप्त हो रहा है, इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और जीविका को निर्देश दिया गया कि तुरंत ही टीकाकरण केंद्र का निर्धारण कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इनका व्यापक प्रचार – प्रसार कराया जाय। सभी नवनिर्मित नगर पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनेशन शत – प्रतिशत सुनिश्चित कराने एवं व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु वहां के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |