Gonda News:अंबेडकर पार्क की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Gonda News:अंबेडकर पार्क की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

Date: 19 sep 2024 Gonda News:

अंबेडकर पार्क की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश

कर्नलगंज,गोंडा। तहसील के थाना कटरा बाजार अंतर्गत एक गांव स्थित अंबेडकर पार्क की भूमि पर एक व्यक्ति ने दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए दबंग अवैध कब्जेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मामला तहसील कर्नलगंज के परगना पहाड़ापुर थाना कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत असरना से जुड़ा है। यहां के निवासी राजकुमार बौद्ध सहित अनेकों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी गोंडा व उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके ग्राम असरना मे डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम से गाटा संख्या 567 मि/0- 202 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज कागजात है। उस पर रामरूप पुत्र बाबू ने जबरन अवैध कब्जा कर रखा है और कहते हैं कि किसी की औकात नहीं है कि वह मुझे यहां से हटा दें और उल्टा धमकी देते हैं कि अगर अंबेडकर पार्क में कोई कार्य करोगे तो मारे जाओगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसका काफी समय से विरोध किया जा रहा है और स्थानीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से अवैध कब्जेदार दबंगई पर उतारू होकर शिकायत कर्ता ग्रामीणों से झगड़ा फसाद करने के लिए आमादा होकर जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम सभा के राजकुमार बौद्ध, ध्रुव कु‌मार, मोनू गौतम, चन्दन, पराग गौतम, अखिलेश कुमार, राम सेवक, सोना देवी, राहुल, पवन कुमार, हरिश्चंद्र, सुंदर पति, माधवराज, सत्य प्रकाश, हेमलता, राम सजन, बजरंगी, प्रकाश, तिलका आदि ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क की भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए दबंग अवैध कब्जेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

राम बहादुर मौर्य संवाददाता बहुजन इण्डिया 24 न्यूज़

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!