गौतम बुद्ध नगर बहुजन समाज के लोगो पर बुलन्दशहर मे लगातार बढ रहे है अत्याचार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )
गाँव गडाना हत्याकांड
गौतम बुद्ध नगर बहुजन समाज के लोगो पर बुलन्दशहर मे लगातार बढ रहे है अत्याचार
बहुजन समाज के लोगो पर बुलन्दशहर मे लगातार बढ रहे है अत्याचार–गाँव गडाना हत्याकांड गांव गढाना,थाना-ककोड मे 01 जौलाई को अनुसूचित जाति की बारात की घुडचडी रोकने के विवाद को लेकर ठाकुर राकेश की गोली लगने से मौत हो गई थी जिसमे अनुसूचित जाति के 09 लोगो के विरुद्ध धारा-302 मे मुकदमा लिखा गया गया था और जेल मे है,पुलिस ने कई अनुसूचित जाति के लोगो के साथ दुर्व्यवहार भी किया था और घरो का सामान भी तोडा था,गाँव मे इतना दहशत का माहौल है कि आज एक महीना बाद भी गांव के जाटव समाज के लोग गाँव से बाहर रह रहे है और गाँव मे उनके भुखे प्यासे जानवर है,जो लोग गाँव मे है उन 16 लोगो ने पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुये एक लाख रूपये मे मुचलका पाबंद कर दिया है और जेल मे बंद 08 लोगो मे से दो पर रासुका के तहत कार्रवाई कर दी है जबकि जो व्यक्ति ठाकुर राकेश मरा था वह एक बदमाश था ऐसा एक ब्यान सिकन्दराबाद सीओ का भी उस समय आया था,आज गाँव मे बहुत ही भयंकर स्थिति है यदि बहुजन समाज के लोग गाँव गढाना के लोगो के साथ खडे नही होते है तो आने आने वाले समय मे अनुसूचित जाति का लोगो की बहुत ही बुरी दशा होने वाली है,क्षेत्र मे चर्चा है कि उक्त सम्पूर्ण प्रकरण को तूल देने मे भाजपा क्षेत्रीय विधायक श्रीमति विमला सोलंकी जी का हाथ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |