लखीमपुर खीरी कमिश्नर के दौरे से पहले रातों-रात बना दी सड़क – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी कमिश्नर के दौरे से पहले रातों-रात बना दी सड़क

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
लखीमपुर खीरी : (सरवेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट  )


                                  लखीमपुर खीरी कमिश्नर के दौरे से पहले रातों-रात बना दी सड़क

लखीमपुर खीरी। बुधवार को कमिश्नर के आने की भनक लगते ही पालिका प्रशासन ने रातों-रात खीरी रोड के गड्ढे भरवा दिए। यहां खास यह है कि यह सड़क लगभग साढ़े तीन साल से जर्जर हालत में थी, जिसे बनवाने की मांग लोग लंबे समय से पालिका प्रशासन से करते आ रहे थे। शहर की खीरी रोड का हाल सबसे ज्यादा खराब है। सौजन्या तिराहे से लेकर नहरिया तक सड़क का करीब 800 मीटर हिस्सा पूरी तरह से उधड़ चुका है। रोड पर कई जगह बड़े-बड़े गड्डे तक बन गए हैं, जबकि यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़क है। शहर में आने के लिए यही प्रमुख रोड है। रोडवेज बसें भी इसी से होकर निकलती हैं। गड्ढों के कारण बसें हिचकोले खाती हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत होती है। वहीं दो पहिया एवं चार वाहन चालक भी इस पर मुसीबत भरा सफर करने को मजबूर हैं।ऐसा ही हाल सौजन्या तिराहे से लेकर गुरुगोविंद सिंह तिराहा, सीओ ऑफिस से लेकर रानीगंज फाटक तक, हिदायतनगर चौरहा से कपूरथला तिराहा और वहां से मिश्राना चौराहा तक का है, जहां सड़कों का हाल काफी बुरा है। इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। वाहन चलाते समय या फिर पैदल निकलते समय संभलकर न चलने पर लोग अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। आलम यह है कि सीएम योगी के आदेश के बावजूद नगर पालिका प्रशासन अब तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कर सका है। इस ओर न तो जिले के जिम्मेदार ध्यान देते हैं और न ही समय समय पर प्रदेश मुख्यालय से आने वाले अधिकारी। पालिका कर्मियों के साथ जेई बुधवार की सुबह चार बजे तक भरवाते रहे गड्ढे गड्ढों के कारण खीरी रोड से निकलते समय कमिश्नर साहब को झटके न लगने पाएं। इसलिए पालिका प्रशासन ने रात में ही गड्ढे भरवाना उचित समझा। बताते हैं डीएम के निर्देश पर इसकी जिम्मेदारी जेई को सौंपी गई। लोगों का कहना है कि अभी तक डीएम साहब को गड्ढे नजर नहीं आ रहे थे। मगर, कमिश्नर साहब को हिचकोलों से बचाने के लिए गड्ढे भरवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए। इसके लिए ईंट भट्ठों की राबिश की उपलब्धता की जिम्मेदारी एक अधिकारी को सौंपी गई और पालिका कर्मियों के साथ जेई मंगलवार सुबह चार बजे तक गड्ढे भरवाते रहे। वहीं, पालिका प्रशासन की दलील है कि कम ट्रैफिक की वजह से रात को गड्ढे भरवाए गए हैं।खीरी रोड का निर्माण हॉटमिक्स से होना है। मगर, बिजली के पोल न हटने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है। शहरवासियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए खीरी रोड के सभी गड्ढे भरवा दिए गए हैं। रही बात रात की तो ट्रैफिक न होने के कारण काम में आसानी रहती है, ऐसा इसलिए किया गया। कमिश्नर साहब का आना तो महज एक इत्तफाक है। – आरआर अंबेष, अधिशासी अधिकारी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!