बरवर खीरी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बरवर खीरी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
बरवर खीरी: ( एजाज – ब्यूरो रिपोर्ट  )


    बरवर खीरी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया

बरवर खीरी कस्बे की सभी राशन की दुकानों पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें अफसरों को सरकार की इस योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के आदेश दिए गये है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।  इस मौके पर नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला देवी स्थान में सुधीर गुप्ता की सरकारी दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब अन्न् योजना का नगर पंचायत अध्यक्ष चेयर पर्सन नसरीन बानो व अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज ने शुभारंभ किया। चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार के माध्यम से तैयार किए गए बैग में नि:शुल्क राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को सुनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सरकारी राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।इसलिए दुकानों पर बेहतर व्यवस्थाएं रहें यह भी सुनिश्चित किया गया है सभी दुकानों पर सरकार के मनसा अनुकूल फ्री राशन वितरित किया जा रहा है मोहल्ला देवी स्थान में सुधीर गुप्ता के सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ करते नगर पंचायत बरवर की चेयर पर्सन नसरीन बानो व अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज की मौजूदगी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण किया गया बहीं मोहल्ला सुभाष नगर में प्रवीण शुक्ला की राशन की दुकान पर नगर पंचायत बरवर लिपिक रमाकांत अग्निहोत्री सहायक शोभित गुप्ता की देखरेख में वितरण किया गया इस मौके जनप्रतिनिधि कोतवाल पसगवां चौकी प्रभारी बरवर मोहल्ला शास्त्रीनगर सभासद हिकमतुल्ला खाँ व मोहल्ला सुभाष नगर सभासद राहुल शुक्ला, गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अधर गुप्ता,कालिका प्रसाद इंटर कॉलेज मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!