जौनपुर महाराजगंज लूट का आरोपी फरार पुलिस विभाग 2 घंटे कड़ी मेहनत के बाद सवंसा घर के पास से दबोचा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
जौनपुर : (संतोष कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
जौनपुर महाराजगंज लूट का आरोपी फरार पुलिस विभाग 2 घंटे कड़ी मेहनत के बाद सवंसा घर के पास से दबोचा
जौनपुर थाना अंतर्गत महाराजगंज लूट का आरोपी फरार पुलिस विभाग 2 घंटे कड़ी मेहनत के बाद सवंसा घर के पास से दबोचा। भाजपा नेता यदुवेंद्र प्रताप उर्फ लव कुश सिंह के इशारे पर करता था बड़ी बड़ी वारदात सौरभ सिंह सौरभ सिंह अपने फेसबुक आईड पर भाजपा नेता यह यदुवेंद्र प्रताप का फोटो हर समय लगाए रहता था दूसरा यदुवेंद्र प्रताप का शातिर अपराधी सनी उर्फ गोलू सिंह पुत्र अवधेश सिंह मोबाइल चोरी से लगाकर कई जघन्य अपराध कर चुका है यह यदुवेंद्र प्रताप उर्फ लवकुश सिंह के साथ से थाना इलाका महाराजगंज में नहीं लिखी जाती है एफ आई आर थाना अंतर्गत पुलिस लूट के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों को मेडिकल के लिए 4 अगस्त 2021 कोसामुदायिक केंद्र महाराजगंज ले आ गई अपराधी सौरभ सिंह निवास स्थान सवंसा थाना अंतर्गत महाराजगंज हथकड़ी निकालकर फरार हो गया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद थी टीवी में पूरी घटना कैद पुलिस जगह-जगह चेकिंग करना शुरू कर दिया आरोपी सौरभ सिंह अपने गांव सवंसा की ओर भागा जिसमें पुलिस 2 घंटे कड़ी मेहनत के बाद आरोपी के घर से बरामद किया 12 जुलाई को कुरवाई स्थिति स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर महाराजगंज लौट इस समय वक्रांगी संचालक प्रदीप कुमार से दुगोली निवासी भटपुरा नाहर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ₹70000 लूट लिया था इसी मामले में पुलिस ने सवंसा सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया और इनके सहयोगी कपिल गौड़ और रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया सफेद शर्ट पहने हुए यदुवेंद्र प्रताप भाजपा नेता का सहयोग अपराधी सौरभ सिंह पीला शर्ट पहना हुआ बीच में खड़ा है किनार एंड लाल शर्ट पहना हुआ सनी उर्फ गोलू सिंह पुत्र अवधेश सिंह जो आए दिन ग्राम सभा में नई-नई वारदात करता रहता है मोबाइल चोरी से लगाकर कई घटनाओं को अंजाम देता रहता है यह यदुवेंद्र प्रताप भाजपा नेता के सहयोग से सनी उर्फ गोलू बच जाता है और उपरोक्त लोग 26 जून 2021 को दलित पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला किए मुकदमा संख्या 120 /२१ दर्ज है धारा 392 325 323 504 506 147 427 एससी एसटी एक्ट उपरोक्त धारा भाजपा नेता यदुवेंद्र प्रताप सिंह उनके सहयोगी सौरभ सिंह सहयोगी सनी उर्फ गोलू सिंह आदि के खिलाफ पंजीकृत है अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई केवल सौरभ सिंह लूट के मामले में गिरफ्तारी हुई हुई है लूट अपराधी सौरभ सिंह के फेसबुक आईडी पर यदुवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश सिंह का फोटो मेन पृष्ठ पर लगा रहता है भाजपा नेता की सहयोग से इसी सवंसा निवासी बड़ी-बड़ी घटना का अंजाम दे रहे हैं जिसकी मोबाइल टेस्टिंग एवं गहन जांच होना आवश्यक जरूरी है जनहित के लिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |