मैनपुरी एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के नेतृत्व में निकाली गयी समाजवादी साइकिल यात्रा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
मैनपुरी : ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के नेतृत्व में निकाली गयी समाजवादी साइकिल यात्रा
एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के नेतृत्व में निकाली गयी समाजवादी साइकिल यात्रा करहल मैनपुरी करहल:- जनेश्वर मिश्र के 88 वे जन्मदिवस पर एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने करहल में समाजवादी साइकिंल यात्रा निकाली । इस मौके पर एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी के 88 वे जन्मदिवस पर बेकारी , महंगाई , भ्रष्टाचार , पुलिस उत्पीड़न , किसान , मजदूर , नौजवानो तथा महिलाओं की शोषण कारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरोध में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गयी है । समाजवादी साइकिल यात्रा रोडबेज स्टैंड से प्राम्भ होकर बाईपास जैन कॉलेज होती हुई , मैनपुरी रोड से सर्विस रोड से कुतुकपुर से एमनपुर गंभीरा होते हुए किरथुआ से नगला अलाई से रानीपुर होते हुए राजपुर पहुँची । इस मौके पर सत्यवीर सिह , पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव , अजब सिह यादव , सपा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाल ,नरेंद्र प्रताप रतन शंकर त्रिपाठी , अखिलेश यादव , समरपाल यादव , रवि यादव , ब्रजनन्दन यादव ,, डीपी यादव ,मनुराज यादव ,भारत सिह , दीपक यादव अनूप यादव , गुड्डू कठेरिया , गोपाल यादव , ब्रजमोहन ,धीरज दुबे, अनेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |