लखनऊ दिनांक 4 अगस्त 2021 को लक्ष्य टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखनऊ दिनांक 4 अगस्त 2021 को लक्ष्य टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
: ( रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट  )


    लखनऊ दिनांक 4 अगस्त 2021 को लक्ष्य टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन

शासक जातियों पर अत्याचार नहीं होते है : लक्ष्य लखनऊ दिनांक 4 अगस्त 2021 को लक्ष्य टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन लखनऊ के भरत नगर में स्थित जी. प्रसाद जी के निवास पर किया |शासक जातियों पर अत्याचार नहीं होतें है अर्थात् जिस समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होतें है तथा उनकी प्राथमिकता सामाजिक एकता होती है ऐसा समाज ही शासक होता है और जो समाज शासक होता है ऐसे समाज के लोगों पर अत्याचार नहीं होतें है बल्कि देश की धन धरती पर उनका कब्ज़ा होता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने भीमचर्चा के दौरान कही | इसलिए लोगों को इसे समझना होगा और समझकर समाज को समझाना होगा | लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि इस बात को लक्ष्य कमांडर अच्छे से समझ गए है, इसीलिए वो समाज में समाज के लिए 365 दिन कार्य करते है |इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या,संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम ,नीलम चौधरी,कंचन सिंह, मंजरी लता गौतम,मुन्नी देवी,सालभी गौतम , सुरभि संखवार ,विष्णु देवी, अंजली गौतम , आयोजक गोकरन प्रसाद ,विनय प्रेम , इंजीनियर मुन्नीलाल , आर पी गौतम , बलवंत कुमार जाटव, हरस्वरूप गौतम ,टी एल बौद्ध अमृत लाल,एम एल आर्या व हीरा लाल ने हिस्सा लिया |


रिपोर्ट-स्टेट ब्यूरो रमेश कुमार अमेठी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!