मथुरा नौ बर्षीय बालिका के हत्यारों को मिले मौत की सजा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
जिला मुख्यालय पर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम श्रीमान् संदीप वर्मा उपजिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपा
मथुरा नौ बर्षीय बालिका के हत्यारों को मिले मौत की सजा
मथुरा नौ बर्षीय बालिका के हत्यारों को मिले मौत की सजा:- लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा आज दिनांक 5 अगस्त 2021को दोपहर 12 बजे लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा व अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन के संयुक्त नेतृत्व मै बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के देश प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे। जघन्य अपराध, अत्याचार, बलात्कार, शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ एवं साथ ही राजधानी दिल्ली के छावनी स्थित ओल्ड नागल गाँव की 9 बर्षीय बालिका के साथ जघन्य अपराध गाँव के ही एक श्मशान की भूमि पर दरिंदों द्वारा गेंगरेप की घटना को अंजाम दिया किया गया। और गेंगरेप के बाद बालिका की हत्या कर दी गई। उसके बावजूद बिना परिवार के सहमति के बालिका को जला दिया गया। उक्त घटना को लेकर राजकीय छात्रावास से पार्टी कार्यकर्ता बालिका के हत्यारों को फाँसी दो फाँसी दो,बालिका को न्याय दो न्याय दो, बहन बेटियाँ करे पुकार कहाँ गया चौकीदार, बहन बेटियाँ करे पुकार नही चाहिए ऐसा रामराज्य के नारे लगाते हुए पैदल कैन्डल मार्च व प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम श्रीमान् संदीप वर्मा उपजिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश सैनी ने नौ बर्षीय बालिका के साथ हुई गेंगरेप व हत्या के जघन्य अपराध के अपराधियों को अभिलम्भ फांसी दिलाई जाने की मांग की जिससे मृतक बालिका व परिवार को न्याय मिल सकें। और कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार में महिलाऐं व बालिकाऐं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। साथ ही अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश राही ने वेटियों पर हो रहे अत्याचार को भारतीय समाज के चेहरे पर कलंक बताकर निंदा की ज्ञापन में जिला अध्यक्ष रमेश सैनी फाउण्डेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही महामंत्री डा. राजकुमार तिहरिया, भगवान दास सैनी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल सैनी, नत्थीलाल, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, दिलीप कुमार, महानगर अध्यक्ष भूरीसिंह कटारा,चौ.अभिमन्यु सैनी, यदुराज सिंह, अध्यक्षा नारी शक्ति, शीतल आचार्य, अलका शर्मा, आरती चौधरी,आरत चतुर्वेदी, जितेन्द सिंह, राजगब्बर, लक्ष्मन सैनी, अंकित सागर, ब्रजलाल कामरेड, गोविंद शर्मा, जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ, मुकेश सैनी, आयुष सागर, शुभम, सुमित, ललित, सौदान सिंह आदि उपस्थित थे। भवदीय रमेश सैनी जिला अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |