कासगंज अमांपुर के बाछमई व जाटऊ में आरएसएस का गुरूदक्षिणा कार्यक्रम संपन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
कासगंज : ( रवीश कुमार जाटव – ब्यूरो रिपोर्ट )
कासगंज अमांपुर के बाछमई व जाटऊ में आरएसएस का गुरूदक्षिणा कार्यक्रम संपन्न
अमांपुर में गुरू दक्षिणा उत्सव मनाते हुए स्वयंसेवक। संघ ने मनाया गुरू दक्षिणा उत्सव। अमांपुर के बाछमई व जाटऊ में आरएसएस का गुरूदक्षिणा कार्यक्रम संपन्न अमांपुर । विकास खण्ड अमांपुर के बाछमई व जाटऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरू पूजन उत्सव के रूप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ ने भारत माता संघ संस्थापक डाॅ हेडगेवार, गुरू गोलवरकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम कर गुरू दक्षिणा की। कार्यक्रम में जिला शरीरिक प्रमुख आदित्य नंदन ने कहा कि स्वयंसेवक बिना किसी उपेक्षा के संघ कार्य में सहयोग करते है। संघ भगवा ध्वज को ही परम पुज्य गुरू मानकर कार्य करता है और इनकी पूजा करता है। संघ विस्तारक राहुल जी ने कहा कि भगबा ध्वज त्याग और समर्पण भाव का प्रतीक है तथा सभी स्वयं सेवकों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि डा केतसिंह वर्मा, भाजपा जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, महामंत्री संजय सोलंकी, भाजपा नेता बिजेश वर्मा, प्रधान अनिल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, डा भगवान सिंह वर्मा, प्रधान रूपकिशोर वर्मा, शिवप्रताप सिंह, अतुल कुमार, तिर्मल वर्मा, मनोज कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार, पुष्पेन्द, प्रशान्त मुन्नालाल, घनश्याम बघेल, राज वर्मा, वीरीसिंह, धीरज कुमार आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ रवीश कुमार
बहुजन इंडिया 24 न्यूज
जनपद कासगंज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |