धौरहरा बीस हजार की रिश्वत वसूलने के बावजूद भी कर दिया जुर्माना अब खबर चलाने वाले पत्रकार को धमकी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

धौरहरा बीस हजार की रिश्वत वसूलने के बावजूद भी कर दिया जुर्माना अब खबर चलाने वाले पत्रकार को धमकी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
धौरहरा : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट  )


                                              धौरहरा वन रेंज में फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा का अजब-गजब कारनामा

               धौरहरा बीस हजार की रिश्वत वसूलने के बावजूद भी कर दिया जुर्माना अब खबर चलाने वाले पत्रकार को धमकी

धौरहरा वन रेंज में फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा का अजब-गजब कारनामा बीस हजार की रिश्वत वसूलने के बावजूद भी कर दिया जुर्माना अब खबर चलाने वाले पत्रकार को धमकी धौरहरा लखीमपुर खीरी जब रक्षक ही भक्षक हो जाते हैं तो संपदा सलामत नहीं रहती।आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इस कदर खतरे में है कि लोग धमकियां पर धमकियां दे रहे हैं। पत्रकार के द्वारा जब शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जाती है तो उसे सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता है।ऐसे में सवालिया निशान उठना लाजमी है कि आखिर संबंधित के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। धौराहरा वन रेंज में एक फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा के द्वारा सरकार के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है।यहां फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा वनों को नष्ट करवाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ सरकार का नारा है कि पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ तो दूसरी तरफ फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा वृक्षों को नष्ट करके अपनी जेब भरने में जुटे हुए हैं। फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा बेहिचक लोगों से रिश्वत वसूल कर पेड़ों का अवैध कटान करवा देते हैं।जब इसकी खबर किसी पत्रकार द्वारा चलाई जाती है तो उसको बड़ी डरावनी डरावनी धमकियां भी दे देते हैं। अभी हाल ही में एक ताजे मामले के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड ने धौरहरा के क्षेत्रीय पत्रकार रवि पांडे को तगड़ी धमकी दी है।फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा ने पत्रकार से कहा कि तुम वन कटान की खबर चलाना छोड़ दो, वरना तुमको झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे।साथ ही सतीश मिश्रा अपने अन्य गुर्गों तथा ठेकेदारों के माध्यम से भी पत्रकार को बराबर धमकी दिलवा रहे हैं। अब पत्रकार को जान माल के नुकसान का डर सता रहा है। धौरहरा वन रेंज के क्षेत्र में हो रहे वृक्षों के कटान की खबर जब एक पत्रकार ने पेपर में निकाली तो फॉरेस्ट गार्ड ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। फॉरेस्ट गार्ड ने पत्रकारों से कहा कि तुम सुधर जाओ गुरु वरना हम तुमको सुधार देंगे।तुमको ऐसे मुकदमे में फंसाएंगे की नाचते रहोगे और एड़ी भी जमीन पर नहीं लगेगी। ऐसा ही एक मामला धौराहरा वन रेंज का सामने आया है। यहां फॉरेस्ट गार्ड द्वारा एक पारकर को डराया धमकाया जा रहा है।यहां फॉरेस्ट गार्ड द्वारा पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने की कूटरचित साजिश रची जा रही है। जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा पत्रकार रवि पांडे पर झूठा मुकदमा लिखवाने के लिए थाने पर बात कर रहे हैं। उनका कहना है की रवि पांडे मुझे परेशान कर रहे हैं।बराबर पेड़ का कटान करवा रहे हैं।फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा आए दिन ठेकेदारों से पत्रकार को धमकी दिलवा रहे हैं। कहते हैं कि क्षेत्र में आना है तो न्यूज़ ना निकालो।सतीश चंद्र मिश्रा अपने को बसपा नेता के छोटे भाई बताते हैं।सारे ठेकेदारों को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं खुलेआम कटवा लूंगा जिस पत्रकार को जो करना है मेरा कर दे।एक पत्रकार के खिलाफ खिलाफ अन्य पत्रकारों को पैसा देकर झूठी न्यूज़ निकलवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। देखते हैं शासन-प्रशासन कहां तक रवि पांडे को न्याय दिला पाता है।पत्रकार रवि पांडे ने कहा है कि अगर मेरे ऊपर कोई जानलेवा हमला हुआ तो उसके जिम्मेदार वन रेंज धौरहरा के फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा होंगे। पत्रकार रवि पांडे ने बताया कि कुछ दिनों पहले हुए एक वन कटान में फॉरेस्ट गार्ड सतीश मिश्रा द्वारा रिश्वत के नाम पर बीस हजार की रकम वसूली गई थी। उसके बावजूद भी छः पेड़ों का जुर्माना कर दिया गया था। पत्रकार ने जब यह खबर चलाई तो फॉरेस्ट गार्ड द्वारा पत्रकार को धमकी दी जाने लगी।पत्रकार रवि पांडे ने धौरहरा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!