जनपद गोण्डा थाना मोतीगंज पुलिस का तानाशाही रवैया, बिना स्थगन आदेश के विकास कार्य मे डाली बाधा, रोका निर्माण कार्य – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनपद गोण्डा थाना मोतीगंज पुलिस का तानाशाही रवैया, बिना स्थगन आदेश के विकास कार्य मे डाली बाधा, रोका निर्माण कार्य

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक -मुकेश भारती : सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
 गोण्डा : (जितेन्द्र कुमार- ब्यूरो रिपोर्ट  )


जनपद गोण्डा थाना मोतीगंज पुलिस का तानाशाही रवैया, बिना स्थगन आदेश के विकास कार्य मे डाली बाधा, रोका निर्माण कार्य

गोंडा। मामला गोंडा जनपद के थाना क्षेत्र मोतीगन्ज एवं ब्लाक झन्झरी के अन्तर्गत ग्राम सीहागांव का है जहाँ के प्रधान रामू ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है जिसमे उन्होने आज तहसील दिवस मे दिए गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया है विकास कार्य करने मे विपक्षी लक्ष्मी नरायण बाधा व हस्तक्षेप उत्पन कर रहे है ! स्थानीय पुलिस भी निर्माण कार्य मे सहयोग के बजाय विपक्षी की भाषा बोल रही है
पीड़ित ग्राम प्रधान ने कहा है कि थानाध्यक्ष मोतीगंज ब्रम्हा नंद सिंह ने बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के गाटा संख्या 1188 पर बने रास्ते मे चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया है, जिससे गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा है ! जबकि थानाध्यक्ष के पास शासकीय योजना के तहत होने वाले निर्माण को रोके जाने संबंधी कोई भी स्थगन आदेश नही है, लेकिन अपने पद के प्रभुत्व मे विकास कार्य को दूसरे गाटे के स्थगन के आड़ मे विपक्षी से धन उगाही करके हल्का दरोगा शरद अवस्थी तथा थानाध्यक्ष ब्रम्हा नंद सिंह विकास कार्य रोककर विपक्षी को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं
मामला सोशल मीडिया के साथ ही पत्राचार के माध्यम से सभी आला अधिकारियों के संज्ञान मे लाया गया है लेकिन अभी कोई कार्यवाही नही हुई
आइए जानते है क्या कहती है लेखपाल जाँच आख्या- लेखपाल द्वारा उक्त प्रकरण की जाँच की गयी जिसमे आबादी गाटा संख्या 1188 मे बना रास्ता पाया गया जिसे विपक्षी लक्ष्मी नारायन अपना बता रहे है, विधिक प्रक्रिया के माध्यम से मामले का निस्तारण कराया जाना अपेक्षित है, लेकिन थानाध्यक्ष कोई भी कार्यवाही नही कर रहे है बल्कि विपक्षियों को संरक्षण प्रदान कर रखा है।

मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने बताया की पुलिस दूसरे गाटे पर स्थगन आदेश के आड़ मे विपक्षी से मोटी धन उगाही करके पुलिस शासकीय योजना के तहत कराए जाने वाले कार्य को निर्माण करने से रोक दी है जबकि पुलिस के पास शासकीय योजना के तहत होने वाले गाटा संख्या 1188 मे बने रास्ते के निर्माण को रोकने का कोई अधिकार नही है न ही रोकने के समंध मे कोई स्थगन आदेश है,
आगे चलकर श्री दीक्षित ने कहा की मामले मे हल्का दरोगा और थानाध्यक्ष की भूमिका संलिप्त है जिसकी जाँच होनी चाहिए और इनके विरुध्द कार्यवाही होनी चाहिए, मामले को शासन और प्रशासन के संज्ञान मे लाया गया है अब देखना है कि मुख्यमंत्री योगी के मिशन विकास मे पुलिस बाधा बनेगी या सहयोगी।


जितेन्द्र कुमार
जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा
मोबाइल नंबर 9919263925

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!