कादीपुर में राशन वितरण में हो रही बड़ी धाधली ,प्रशासन की आँख और कान कर रखे हैं बंद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
लखीमपुर खीरी :सोने लाल ( ब्यूरो रिपोर्ट )
कादीपुर में राशन वितरण में हो रही बड़ी धाधली । प्रशासन की आँख और कान कर रखे हैं बंद
जनपद खीरी के ब्लाक लखीमपुर के ग्राम सभा कादीपुर में कोटेदार सरला राज के पति संदीप कुमार राशन वितरण में ग्रामीणों ने लगाया कम राशन देने का आरोप ग्रामीणों ने बताया की 25 किलो राशन मिलता है लेकिन कोटेदार 21 किलो राशन देता है और धमकी देता है की सांसद विधायक और अधिकारी सब मेरे हैं मेरा कुछ कोटे का कुछ नहीं होगा जाओ जहां शिकायत करना हो कर लो सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कादीपुर निवासिनी फूल कली को थैला भरा राशन कोटेदार ने देकर फोटो खिंचवा लिया और बाद में डरा धमका कर थैला वापस ले लिया बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र की ग्राउंड रिपोर्ट लेने गए रिपोर्टरों से कादीपुर की महिला लज्जावती ने कोटेदार पर 4 किलो कम राशन देने का कोटेदार पर आरोप लगाया इसी गांव की महिला ने कोटेदार पर आरोप लगाया की कोटेदार ने रंजीशन राशन कार्ड से नाम कटवा दिया है जिससे महिला को राशन नहीं मिलता है महिला ने कई बार अधिकारियों से शिकायत किया फिर भी राशन कार्ड नहीं बना पत्रकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में कोटेदार से पूछे जाने पर कोटेदार के पति ने बताया कि 20 थैले बांटने के लिए मिले हैं जब इस संबंध में कादीपुर के प्रधान पति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि केवल 10 थैले गरीबों में बांटने के लिए आए हैं अन्य ग्रामीण योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस सरकार में कोई योजना नहीं आती है मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं ग्रामीणों ने कोटेदार की शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल खड़ा किया नाम ना खोले जाने पर मीडिया को बताया कि मेरा नाम गोपनीय रखा जाए कोटेदार फर्जीमार्कशीट बनवा कर कोटा हासिल किया है
कादीपुर की पूरी खबर देखने के लिए वीडिओ देखना न भूले।चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।
।
लखीमपुर खीरी :सोने लाल ( ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |