अयोध्या सोहावल तहसील क्षेत्र के कपासी गांव के 5 खाता धारकों के अकाउंट से निकाली गई अच्छी खासी मोटी रकम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : (अंकित चौधरी – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या सोहावल तहसील क्षेत्र के कपासी गांव के 5 खाता धारकों के अकाउंट से निकाली गई अच्छी खासी मोटी रकम
सोहावल तहसील क्षेत्र के कपासी गांव के 5 खाता धारकों के अकाउंट से निकाली गई अच्छी खासी मोटी रकम।क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा रौनाही में है अकाउंट।हरी राम S/0 साधु राम के अकाउंट से निकले 69998, रामदीन S/0, सताई 59000 रुपए, बृजेश कुमार S/0 राम रूप ₹17800, सत्यम S/0 दुर्गा प्रसाद 9801 रुपए, शक्ति प्रजापति S/0 भूलई राम।क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैनेजर एन ओझा का बयान।पांचो खाता धारक हुए हैं ठगी का शिकार। इसके पहले भी कुछ गांव में एलईडी बल्ब देने के बहाने लोग हुए थे ठगी का शिकार।पांचो खाताधारकों का अंगूठा स्कैनिंग कर निकाले गए हैं पैसे इस संबंध में खाता धारको द्वारा एप्लीकेशन प्राप्त हुआ है। क्राइम ब्रांच व क्राइम सेल द्वारा जांच कर पता लगाया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |