अयोध्या बीकापुर बिकास खण्ड के खेवली ग्राम पंचायत मे बीरंगाना फूलन देवी की मनाई गयीं जयंती – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या बीकापुर बिकास खण्ड के खेवली ग्राम पंचायत मे बीरंगाना फूलन देवी की मनाई गयीं जयंती

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : ( अरविन्द कुमार ब्यूरो रिपोर्ट )



अयोध्या बीकापुर बिकास खण्ड के खेवली ग्राम पंचायत मे बीरंगाना फूलन देवी की मनाई गयीं जयंती

बीरंगाना फूलन देवी की मनाई गयीं जयंती अयोध्या जनपद के बीकापुर बिकास खण्ड के खेवली ग्राम पंचायत मे बीरंगाना फूलन देवी की मनाई गयीं जयंती ,जिसमें बिभिन्न वक्ताओ ने बीरंगाना फूलन देवी के जीवनी पर व्याख्यान करते हुए एक दूसरे वक्ताओ ने एक दूसरे की बात की कड़ी जो पूरक मानते हुए बीरंगाना फूलन देवी के ऊपर जुल्म जातिय उत्पीड़न पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी पर विस्तृत चर्चा किया,जिसमें आज की महिलाओ से तुलना करते हुए कहां की आज की महिलाओं के ऊपर उतना ही जुल्म मार झेलनी पड़े तो वह महिला आत्म हत्या करने पर मजबूर होकर आत्म कर लेंती हैं,पर आयरन लेडी बीरंगाना फूलन ने जुल्म जातीय का शिकार होने के बाद ,उन पर अत्याचार करने वाले अत्याचारियोंं को अपनी बंदूक की गोली निशाना बनाकर नस्तनाबूत कर दिया,और एैसी बीरंगाना फूलन देवी को बारम्बार नमन करता हूं ,मेरा यह संदेश है ,आज की महिलाएं वीरंगाना फूलन देवी को प्रेरणा श्रोत मानते हुए,डटकर मुकाबला करना चाहिए, और शोषण के बिरूद्ध संघर्ष करने का कार्य करना चाहिए,इसी कड़ी में संबिधान के रचईता महापुरूष बाबा शाहब अम्बेडकर भी समाज की लड़ते लड़ते अपने जीवन को देश के प्रति कुर्बान कर दिया ,सबको हक और सम्मान का अधिकार दिया,महिलाओ को बराबर की भागीदारी देने का काम किया ,जिसमे आरछण के जनक छ्त्रपति शाहू जी महाराज प्रबल कदम उठाया गया ,जो कि आज हमारे बीच में नही है बाबा शाहब व शाहू जी महाराज को बारम्बार नमन करता हूं,,जिस मौके पर बामसेफ संगठन के कार्यकर्ता आशीष पटेल,राजकुमार मौर्या,अशोक कुमार वर्मा,सनील ,पारसनाथ चौहान,रामतीरथ चौहान,मुन्नालाल चौहान,बाबूराम निषाद,शिवराम निषाद,सियाराम कोरी,अमरनाख कोरी ,अनन्तराम कोरी सहित पचासो की संख्या लोग रहे मौजूद।


बीकापुर तहसील संवाददाता अरविन्द कुमार की यह खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!