फूलबेहड़ खीरी घर बुलाकर जंग लगे औजारों से कर दिया आपरेशन, नवजात व प्रसूता की मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फूलबेहड़ खीरी घर बुलाकर जंग लगे औजारों से कर दिया आपरेशन, नवजात व प्रसूता की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
फूलबेहड़ खीरी : (अमरेन्द्र सिंह ब्यूरो रिपोर्ट )


              फूलबेहड़ खीरी घर बुलाकर जंग लगे औजारों से कर दिया आपरेशन, नवजात व प्रसूता की मौत

सदर कोतवाली क्षेत्र के सैधरी गांव की निवासी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ में तैनात नर्स ने दिखाया हाथ का कमाल फूलबेहड़-खीरी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम ने वहां आई एक ग्रामीण महिला को अपने घर बुलाकर जंग लगे औजारों से उसकी सर्जरी कर दी जिससे नवजात व प्रसूता दोनों की ही मौत हो गई।मृत महिला के परिजनों ने एएनएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला बीते 18 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ में दवा लेने गई थी। उसके पेट में बच्चा था। जिसके बाद वहां तैनात एक एएनएम ने उसको नॉर्मल डिलीवरी करने का लालच देकर अपने लखीमपुर स्थित घर पर बुला लिया और वहां भर्ती कर लिया।महिला के परिजनों ने बताया कि तथाकथित डॉक्टर ने उनसे भारी रकम भी वसूली थी। दो दिन तक भर्ती रखने के बाद भी जब महिला को नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई तो तथाकथित डॉक्टर व नर्स ने जंग लगे व पुराने औजारों के द्वारा महिला का ऑपरेशन कर दिया। जंग लगे व पुराने औजारों के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद महिला की हालत और बिगड़ गई। महिला के नवजात की मौके पर ही मौत हो गई और महिला की हालत बिगड़ गई जिससे उसकी लैट्रिन की जगह पर पेशाब और पेशाब की जगह से मल निकलने लगा। ऐसा करीब 20 दिनों तक चला महिला के परिजन बार-बार डॉक्टर को दिखाने आते रहे लेकिन महिला को कोई फायदा नहीं हुआ अंत में महिला की मौत हो गई।इससे ग्रामीणों व परिजनों में तथाकथित डॉक्टर व नर्स के सम्बन्धित जिम्मेदारों से शिकायत भी की किन्तु कार्यवाही नाम पर कोरा आश्वासन ही मिलता रह।मृत महिला के परिजनों ने बताया कि तथाकथित डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ में तैनात है और सदर कोतवाली क्षेत्र के सैधरी गांव में स्थित अपने घर पर ही मरीजों को भर्ती करती है तथा वहीं ऑपरेशन करती हैं इससे कई मरीजों की जान भी जा चुकी है।ऐसे में सवालिया निशान खड़े होते हैं कि इन जैसे तथाकथित डॉक्टरों पर स्वास्थ्य महकमा कार्यवाही करने में पीछे क्यों हट जाता है जबकि लगातार हर रोज कहीं ना कहीं कोई ना कोई केस सुनने में आ रहा है।


दिल्ली रेप केस पर हो रहा है बवाल

 


दिल्ली रेप केस पर हो रहा है बवाल

हाथरस रेप केस की याद आ गयी दिल्ली रेप केस में केजरीवाल की हुयी खूब किरकिरी देखिये पूरी खबर विकशित भारत की क्या यैसा होना चाहिए 2021 का भारत


मनोरंजन की दुनिया की बादशाह के शुर को देखना न भूले

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!