दौड़ लगाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
मैनपुरी : (अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
15 अगस्त की तयारी देशवासियों को हार्दिक शुभ कामनायें
दौड़ लगाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
युवक की मौत की सूचना जैसे ही घरवालों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र में बरुआ नद्दी मार्ग पर बुधवार की शाम दौड़ लगाने के लिए गए एक युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। किशनी थाना क्षेत्र के गांव खिरिया निवासी 22 वर्षीय प्रबल अवस्थी भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह रोजाना दौड़ लगाने के लिए जाता था। बुधवार की शाम करीब सात बजे वह बरुआ नद्दी मार्ग पर दौड़ लगा रहा था। तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल प्रबल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रवाना हो गए। लेकिन रासते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना जैसे ही घरवालों को हुई तो कोहराम मच गया। शव को लेकर परिजन घर आ गए। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की रिपोर्ट मृतक के तहेरे भाई विनय अवस्थी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
VBI24N
देश भर में फैली बेरोजगारी। बेरोजगार भाई जरूर देखे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |