लखीमपुर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, अपहृत मादक वस्तुओं के विरुद्ध तहसील सदर में ताबड़तोड़ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, अपहृत मादक वस्तुओं के विरुद्ध तहसील सदर में ताबड़तोड़

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
लखीमपुर : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )


15 अगस्त की तैयारियाँ देशवासियों को हार्दिक शुभ कामनायें ।

 

 

        लखीमपुर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, अपहृत मादक वस्तुओं के विरुद्ध तहसील सदर में ताबड़तोड़
डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, अपहृत मादक वस्तुओं के विरुद्ध तहसील सदर में ताबड़तोड़ दबिश लखीमपुर खीरी 12 अगस्त 2021 : आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस – आबकारी की संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया।बृहस्पतिवार को जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 सदर अवधेश कुमार व पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी के साथ संयुक्त रूप से ग्राम भिखनापुर थाना फूलबेहड़, ग्राम देवकली व सहसिया कॉलोनी थाना फरधान में ताबड़तोड़ दबिश दी।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 2(अति चार्ज क्षेत्र 6 मितौली) रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ ग्राम रदोला, रमुआपुर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 (अति चार्ज क्षेत्र 7 धौरहरा) मनोज कुमार व थाना सिंगाही के स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सिंगाही कस्बा थाना सिंगाही में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 4 केपी सिंह ने मय स्टाफ ग्राम ढाकिन थाना पलिया में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 5 प्रेम सिंह मय स्टाफ व हैदराबाद थाना उपनिरीक्षक राजेश कुमार चौधरी के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पन्नापुर, उदयपुर, गाजियापुर व अजान थाना हैदराबाद में दबिश दी। उन्होंने बताया कि दिनभर में अभियान के दौरान जनपद में कुल 231 ली अवैध कच्ची शराब और 3000 किग्रा लहन बरामद किया। कुल 17 अभियोग पकड़े गये। जिनमे से 10 को जेल भेजा। साथ ही जनपद में स्थित आबकारी दुकानों का जिला आबकारी अधिकारी ने औचक निरीक्षण, क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको ने औचक निरीक्षण किया।


15 अगस्त की तैयारियाँ देशवासियों को हार्दिक शुभ कामनायें ।


लोकसभा में जनरल बजट 2015 -16 श्री हुकुम देव नारायण यादव जी का भाषण दिनाँक 16 मार्च 2015

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!