फिरोजाबाद : 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार SSP. द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में ध्वजारोहण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
फिरोजाबाद : (आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )
फिरोजाबाद : 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार SSP. द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में ध्वजारोहण
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार SSP. द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्म0गणों को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने की शपथ दिलाई गई ।* इस अवसर पर पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले 1-उ0नि0 श्री रामवीर सिंह, 2-उ0नि0 श्री अवधेश कुमार, 3-उ0नि0 श्री विजय सिंह, 4-उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार, 5-मुख्य आरश्री रामबाबू गौतम, 6-मुख्य आरश्री भीमसिंह, 7-मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह, 8-मुख्य आरश्री सतेन्द्र कुमार, 9-मुख्य आरक्षी बबलू कुमार, 10-मुख्य आरक्षी एलआईयू राजकुमार सिंह, 11-आरक्षी चालक बलवीर सिंह को गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए एवं म0 मुख्य आरक्षी श्रीमती जरीना बेगम को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया साथ ही यूपी 112 मुख्यालय से 1-कमाण्डर अशोक कुमार गौतम, 2-कमाण्डर सुभाषचन्द्र, 3-कमाण्डर गीतम सिंह, 4-सब कमाण्डर संध्या कुमारी, 5-सब कमाण्डर नीतू सिंह, 6-सब कमाण्डर सौम्या, 7-सब कमाण्डर अराधना, 8-सब कमाण्डर निशा, 9-सब कमाण्डर ज्योति यादव, 10-सब कमाण्डर दीपा, 11-सब कमाण्डर सुमित्रा, 12-सब कमाण्डर रचना, 13-पायलट आरक्षी आदेश कुमार एवं 14-पायलट होमगार्ड राघवेन्द्र उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । इसके साथ ही पुलिस माहनिदेशक उ0प्र0 द्वारा जनपद में नियुक्त उ0नि0 गोपनीय को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें निरीक्षक गोपनीय के पद पर पदोन्नति किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 1-श्री प्रेम नारायण, 2-श्री रतिराम को स्टार लगाकर निरीक्षक गोपनीय के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों, कार्यालयों पर 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |