फिरोजाबाद ललित कुमार को मय एक अदद लैपटॉप, एक अदद स्कैनर ,फ्रिंगर प्रिन्ट मशीन व आई स्कैनर आदि सामान के साथ किया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फिरोजाबाद ललित कुमार को मय एक अदद लैपटॉप, एक अदद स्कैनर ,फ्रिंगर प्रिन्ट मशीन व आई स्कैनर आदि सामान के साथ किया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
फिरोजाबाद : ( आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )



फिरोजाबाद ललित कुमार को मय एक अदद लैपटॉप, एक अदद स्कैनर ,फ्रिंगर प्रिन्ट मशीन व आई स्कैनर आदि सामान के साथ किया गिरफ्तार

थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद दिनांक 16-08-21 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन मे थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अभियुक्त ललित कुमार को मय एक अदद लैपटॉप, एक अदद स्कैनर ,फ्रिंगर प्रिन्ट मशीन व आई स्कैनर आदि सामान के साथ किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहावाद के नेतृत्व मे थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ललित कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी नगला खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद हाल पता सन्तोष नगर रैपुरा रोड थाना उत्तर, फिरोजाबाद को दिनांक 16-08-21 को समय 12.30 बजे ग्राम खैय्यातान से मय एक अदद लैपटॉप एक अदद स्कैनर ,फ्रिंगर प्रिन्ट मशीन आदि सामान के साथ गिरफ्तार किया तथा बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना खैरगढ पर मु0अ0स0 93/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराकर अभियुक्त ललित कुमार पुत्र उमेश कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-1. ललित कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी नगला खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद । बरामदगीः- 1. एक अदद लैपटाप डैल कम्पनी2. एक अदद स्कैनर3. एक अदद फ्रिंगर प्रिन्ट मशीन4. एक अदद बैब कैमरा 5. एक अदद जीपीएस डिवाइश6. एक अदद आईरिस स्कैनर7. एक अदद मोबाइल चार्जर8. एक अदद लैपटॉप चार्जर 9. तीन अदद यूएसबी केविल10. एक अदद स्टाम्प पैड11. एक मौहर 12. सात अदद नये आधार पंजीकरण फार्म 13. छः आधार कार्ड़ की पंजीकरण की स्लिप 14. दो अदद स्कूल पहचान पत्र15. दस अदद भारत निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र16. एक अदद पैनकार्ड 17. चार अदद जन्म प्रमाण पत्र18. 23 अदद आधार पंजीकरण खाली फार्म व नगदी 1400/-रुपये पंजीकृत अभियोगः-1. मु0अ0स0 93/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना खैरगढ, फिरोजाबाद । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. संजय सिंह थानाध्यक्ष,थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद । 2. उ0नि0 रणजीत सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद । 3. हे0का0 08 राजेन्द्र सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद । 4. का01060 राहुल कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद । 5. रि0 का0 357 गौरव कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!