बिजुवा मुड़िया हेमसिंह मैं छाया मातम दो बच्चों के सर से पिता का छिन गया हाथ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
बिजुवा : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )
थाना भीरा चौकी बिजुवा ।
बिजुवा मुड़िया हेमसिंह मैं छाया मातम दो बच्चों के सर से पिता का छिन गया हाथ
थाना भीरा चौकी बिजुवा बीती रात 15 अगस्त ग्राम पंचायत मुड़िया हेमसिंह के प्रधान पवन कुमार का चचेरा भाई प्रमोद कुमार पुत्र शिवदयाल उम्र 32 वर्ष जो कि रात में अपनी खर.की छत पर सो रहा था सूत्रों से जानकारी मिली है की वह रात में गुटखा खाए हुए था और उसे थूकने के लिए रेलिंग पास गया था थूकते समय अपने आप को संभाल नही पाया और छत से नीचे लैटरीन टैंक पर गिर गया जिससे उसका सिर फट गया घर के सारे लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे घर को जानकारी थी प्रमोद छत पर सो रहा है लेकिन सुबह जब बाहर वाला गेट खोला गया तो देखा गया कोई लड़का रोड़ के किनारे पडा है जब उसके पास जाकर देखा गया अरे ये तो प्रमोद है तो घर वालो की पैरो के तले से जमीन खिसक गई ओर घटना सुनते ही गांव में मातम सा लगभग 1 बजे रात की है मृतक के दो बच्चे भी है मोके पर बिजुवा चौकी इंचार्ज पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |