फूलबेहड़ फूलबेहड़ सीएचसी में तैनात नर्स ने की गलत इंजेक्शन देकर मरीज को जान से मारने की कोशिश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
फूलबेहड़ : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )
फूलबेहड़ फूलबेहड़ सीएचसी में तैनात नर्स ने की गलत इंजेक्शन देकर मरीज को जान से मारने की कोशिश
मुंह मांगे पैसा नहीं मिला तो मरीज को दे दिया गलत इंजेक्शन, बिगड़ी हालत “फूलबेहड़ सीएचसी में तैनात नर्स ने की गलत इंजेक्शन देकर मरीज को जान से मारने की कोशिश! फूलबेहड़-खीरी(एस.पी.तिवारी) फूलबेहड़ सीएचसी में नर्स को मुंह मांगे पैसे नहीं मिले तो मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे मरीज की हालत और बिगड़ गई। परिवार वाले उसे किसी तरह लखीमपुर लेकर आए।अगर वक्त पर मरीज को इलाज नहीं मिल पाता तो मरीज की जान भी जा सकती थी। स्वास्थ्य महकमा ना जाने कौन सी नींद की गोली खाकर सो रहा है जो उसकी नींद ही नहीं खुल रही है न जाने क्यूं स्वास्थ्य महकमा ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है।महिला के परिजनों ने ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले राममूर्ति पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल ने बताया के बीती 3 मई को दोपहर करीब बारह बजे दिन में वह अपनी गर्भवती पत्नी सुभी देवी को गांव की आशा अलीमुन निशां पत्नी मुनीफ के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलबेहड लाया। नर्स लक्ष्मी जायसवाल के द्वारा बच्चे का जन्म करवाया गया।बच्चे के जन्म के समय जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ बताए गये।उन्होंने बताया कि आशा व नर्स के द्वारा मरीज के परिजनों से तीन हजार रुपए मांगे गए।रुपए दे पाने में असमर्थता व्यक्त करने पर नर्स व आशा के ज्यादा दबाव डालने पर पीड़ित ने किसी से उधार लेकर नौ सौ रुपए दे दिया। नर्स ने पूरे पैसे न मिलने के कारण पीड़ित की पत्नी को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे कि पत्नी को बहुत अधिक रक्तस्त्राव व दर्द होने लगी। तब पीड़ित ने दूसरी नर्स से सम्पर्क किया तो उसने प्रार्थी की पत्नी को जिला अस्पताल लखीमपुर ले जाने के लिये कहा।प्रार्थी ने अपनी पत्नी को जिला अस्पताल लखीमपुर लाकर भर्ती कराया और उसका समुचित इलाज कराया जिससे प्रार्थी की पत्नी की जान बच सकी।अगर वक्त रहते पीड़ित राममूर्ति की पत्नी को इलाज नहीं मिल पाता तो उसकी पत्नी की जान भी जा सकती थी।पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |