दातागंज स्वास्थ्य विभाग टीम पर हुआ हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
दातागंज : ( श्रीनिवास राठौर – ब्यूरो रिपोर्ट )
दातागंज स्वास्थ्य विभाग टीम पर हुआ हमला
स्वास्थ्य विभाग टीम पर हुआ हमला दातागंज तहसील के ग्राम पंचायत बसेला मैं चल रहा कोविड-19 वैक्सीन अभियान* के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दो दबंगों ने की हाथापाई और एंट्री रजिस्टर फाड़ कर कीचड़ में डाल दीया और एएनएम शगुन रानी और मनीषा ने बताया की 2 लोग आए बोले की मेरे पहले वैक्सीन लगा दो तो एएनएम शगुन रानी बोली की भैया पहले आप रजिस्ट्रेशन कराएं आपके वैक्सीन तब लगेगी फिर भी वह लोग नहीं माने और एंट्री रजिस्टर फाड़ दिया फाड़ के कीचड़ में फेंक दिया जब तक पुलिस आई भा से बो लोग फरार हो गए मैं जूद रहे अन्य स्वास्थ कर्मी डॉक्टर रितेश डॉक्टर वसीम चिक्तिशा अधीक्षक राम मंगल बीपीएम डॉक्टर अभिषेक डॉक्टर अनिल डॉ राकेश चंद्रा राठौर गणेश रविंद्र।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |