आगरा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ग्राम पंचायत अगबार के नगला केहरी में रखा गया आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
आगरा : ( यशपाल गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )
आगरा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ग्राम पंचायत अगबार के नगला केहरी में रखा गया आयोजन
एत्मादपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत अगबार के नगला केहरी में रखा गया आयोजन में देवेन्द्र यादव महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,रमन यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) अमन कुमार पिप्पल छात्र नेता, जितेंद्र यादव,चेतन ठाकुर ,बंटी माहौर,देवेश यादव,दिनेश यादव अंशू, पिंकू यादव, व अन्यकार्यकर्ता रहे. और ग्रामीण शामिल हुए देवेंद्र यादव महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जोरदार बीजेपी पर साधा निशाना देवेंद्र यादव उपाध्यक्ष ने यह भी बोला कि 2022 में सरकार अखिलेश यादव जी की बनेगी और पूरी बहुमत से बनेगी देवेंद्र यादव ने यह भी कहा कि जनता जान चुकी है कि बीजेपी सरकार से बहुत तंग हो चुके हैं लोग सरकार ने किसानों लोगों को 2000 मैं बहला जा रहा है कुछ लोगों का कहना है कि इस सरकार में 2,000 से हमारा कुछ नहीं हो सकता और जो किसान हैं उसका पूरा हक मिले किसानों क्योंकि हर खेतों पर गाय सांड घूम रहे हैं सारी फसलों को नष्ट कर देते हैं कुछ नहीं हो पाता है खेतों पर गाय सांड का इंतजाम करे सरकार जोरदार ग्रामीण लोगों ने बीजेपी पर किया पलटवार यह भी बोला कि इससे बढ़िया हमारी सरकार अखिलेश जी की थी कुछ युवा साथियों ने भी बोला कि हमारे साथ खिलवाड़ हो रहा है कि हमारी शिक्षा बिल्कुल छीनी जा रही है करो ना कह कर जनता को पूरी तरह से मार डाला बीजेपी सरकार ने युवा साथियों ने बोला जब जब चुनाव होता है तो करो ना दूर भाग जाता है ग्रामीण साथियों ने बोला दिन-रात महंगाई के दिन बढ़ती जा रही हैं रसोई सिलेंडर भी बढ़ता जा रहा है पेट्रोल पेट्रोल जमीन से आसमान तक पहुंच चुकी है इस सरकार ने हमें पूरी तरह से लूट लिया है जनता को कुछ ग्रामीण साथियों ने बोला की ऐसे नेता को चुनेंगे अब 2022 में कि जो हमारी समस्या को देख सके और सुन सके ऐसे विधायक को लाएंगे और ऐसा मुख्यमंत्री बनाएंगे जो उत्तर प्रदेश की महंगाई कम कर सके और किसानों की सुन सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |