गोंडा आयुक्त ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा आयुक्त ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )



गोंडा आयुक्त ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण

आयुक्त ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण मौके पर अवर अभियंता की स्थाई ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश झिलाही- सिसवा मार्ग की मरम्मत माह अक्टूबर तक अवश्य हो जाए-आयुक्त आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने आज अपने आकस्मिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सिसवा मनकापुर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका) वनटांगिया का स्थलीय निरीक्षण किया और पूरे गुणवत्ता के साथ निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने झिलाही- सिसवा मार्ग की खराब स्थिति के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया है कि आगामी अक्टूबर तक सड़क की मरम्मत करा दी जाएगा।उनके द्वारा अक्टूबर में इसका निरीक्षण किया जाएगा उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र में कोई और मार्ग क्षतिग्रस्त हो तो वे उसे लोक निर्माण विभाग को अवगत करा दें ताकि उसकी मरम्मत हो सके। आयुक्त ने 71.40 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्रशासकीय एवं अकादमी भवन, कैंटीन, ब्वायज एवं गर्ल्स हॉस्टल, प्लेग्राउंड आदि की स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शे का अवलोकन करते हुए प्रोजेक्ट के विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री देवेंद्र मणि से विस्तृत जानकारी ली। अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रोजेक्ट में जल संरक्षण तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि के निर्माण की भी व्यवस्था है। ट्रीटमेंट प्लांट मनोरमा नदी के समीप बनाया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण 14.91 एकड़ में किया जा रहा है। जिनमें निर्मित क्षेत्र 25282 वर्ग मीटर होगा। इस आवासीय विद्यालय के अंतर्गत 504 बालकों एवं 504 बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन परिसर में बोर्ड लगवाए जाने तथा एक पुलिस चौकी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने निर्मित हो रहे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका) वनटांगिया के निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्यदाई संस्था यूपी सिडको से संबंधित कोई अधिकारी उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक अवर अभियंता की स्थाई ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। यह आश्रम पद्धति विद्यालय 2468.50 लाख की लागत से निर्मित किया जा रहा है। आयुक्त ने गायत्री गोधाम सिसवा का भ्रमण कर वहां के गोवंश के रखरखाव, भूसा व पानी की व्यवस्था, टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा अच्छे कार्य की सराहना की। उन्होंने उपस्थित लोगों के मांग के अनुसार यथासंभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री देवेंद्र मणि सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!