गोंडा : अब जनपद न्यायालय के सभी न्यायालय / ट्रिब्यूनल अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिवस करेगें कार्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनाँक 19 /08 2021 दिन बृहस्पतिवार
गोंडा : अब जनपद न्यायालय के सभी न्यायालय / ट्रिब्यूनल अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिवस करेगें कार्य
आदेश न्यायालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय , इलाहाबाद के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश गोण्डा श्री मयंक कुमार जैन के आदेश के अनुपालन में माननीय उच्च न्यायालय , इलाहाबाद द्वारा जारी अधीनस्थ न्यायालयों के प्रयोग हेतु वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार अब जनपद न्यायालय गोण्डा के सभी न्यायालय / ट्रिब्यूनल प्रत्येक दिवस ( राष्ट्रीय एवं सार्वजनिक / क्षेत्रीय व द्वितीय शनिवार अवकाश को छोड़कर ) कार्य करेगें । पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार के दिशा – निर्देश के अनुक्रम में जनपद न्यायालय / ट्रिब्यूनल प्रत्येक शनिवार व रविवार को अग्रिम आदेश तक बन्द किया गया था । माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी विस्तृत दिशा – निर्देश व माननीय जनपद न्यायाधीश का आदेश जनपद न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/ gonda पर भी उपलब्ध है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |