अयोध्या तहसील में लेखपालों द्वारा कार्य के एवज में ग्रामीणों से अवैध वसूली व घूस लेने का शिल शिला थमता नजर आ रहे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनाँक 20 /08 2021 दिन शुक्रवार
ताजिया मुहर्रम झरनी गीत शिल्पी राज 2021
अयोध्या तहसील में लेखपालों द्वारा कार्य के एवज में ग्रामीणों से अवैध वसूली व घूस लेने का शिल शिला थमता नजर आ रहे
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में लेखपालों द्वारा कार्य के एवज में ग्रामीणों से अवैध वसूली व घूस लेने का शिल शिला थमता नजर नही आ रहा है ,आए दिन लेखपाल घूस लेने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ,कुछ एैसे पूर्व मे घटित कुछ मामलों मे लेखपालों पर कार्यवाही की गयी,कुछ पर तहसील प्रशासन के द्वारा लीपापोती कर मामले का रफा दफा कर दिया गया ,इसी क्रम मे लेखपाल द्वारा अधिकारियो के नाम पर घूस लेने का सिलसिला बढ़ रहा है ,जो साफ साफ देखा जा सकता है अधिकारियो के नाम पर किसानों से घूस के नाम पर रुपया लिया जा रहा है ,यह मामला सीहीपुर गांव के लेखपाल द्वारा रुपया लेते हुए कैमरे मे कैद हुआ ,घूस का मामला वायरल हुआ वीडियो बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु उच्चाधिकारियों से भी शिकायत हो चुकी है। हालांकि घूस कांड का वीडियो जारी होने के बाद अभी तहसील प्रशासन की ओर से आरोपी लेखपाल के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही होती है,या नही । वायरल वीडियो तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव सीहीपुर में तैनात लेखपाल गिरीश राय द्वारा घूस लेते हुए बताया जा रहा है। जिनके द्वारा खुले आम पैसों का लेनदेन करते हुए मामला निस्तारित किए जाने की डील की जा रही है। चर्चा है कि लेखपाल गिरीश राय लगभग 4 वर्षों से ग्राम सभा सीहीपुर में तैनात है। इसके पहले भी तहसील में तैनात कई लेखपालों का रुपया पकड़ते वीडियो के साथ आडियो को देखा व सुना गया गया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |