प्रख्यात सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के प्रबंधक प्रेम शंकर शेठ ने एक गरीब एक गरीब बुजुर्ग जिसकी ऊम्र 61 वर्ष नाम रामविलाश की पिटाई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
लखीमपुर खीरी : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) :शुक्रवार 20 अगस्त 2021
प्रख्यात सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के प्रबंधक प्रेम शंकर शेठ ने एक गरीब एक गरीब बुजुर्ग जिसकी ऊम्र 61 वर्ष नाम रामविलाश की पिटाई
लखीमपुर खीरी के प्रख्यात सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के प्रबंधक प्रेम शंकर शेठ ने एक गरीब बुजुर्ग जिसकी ऊम्र 61 वर्ष नाम रामविलाश है को बर्फखाना इमलीचौराहा से जबरन किडनैप कर ले जाकर सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के कैम्पस में दादा गिरी दिखाते हुए प्रबंधक प्रेम शंकर शेठ व उनके लड़के व 4 अज्ञात बदमाश मिलकर लात घूसों से मारापीटा व चाकू से हाथ में मार कर किया घायल जिससे गरीब की हालत नाजुक बताई जा रही है सवाददाता उमेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंच कर बताया की चौकी मिश्राना की पुलिस ने सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के प्रबंधक प्रेम शंकर शेठ के चंगुल से छुड़ाकर रामविलाश को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है
प्रबंधक प्रेम शंकर शेठ के लड़के से घटना के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साध गये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |