आगरा रत्नेश कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष का उमरैठा पुरा में भव्य स्वागत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
आगरा :(सतीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021
आगरा रत्नेश कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष का उमरैठा पुरा में भव्य स्वागत
रत्नेश कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष का उमरैठा पुरा में भव्य स्वागत आज कासगंज से जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप पूर्व राज्य मंत्री छोटे लाल वर्मा के कार्यक्रम सम्मलित हुई लौटते समय पिनाहट ब्लॉक के गांव उमरैठा पुरा पहुंची वहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार भव्य फूल मालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया। वहीं श्रीमती रत्नेश कश्यप ने ग्राम वासियों से बच्चों के पढ़ने पढ़ाने पर जो देने को कहा शिक्षा से ही हम अपना भविष्य बदल सकते हैं और बेटा बेटी एक समान होते है बेटियां शिक्षा संस्कार से दो परिवार को बदलती है जैसे शब्दों से सम्बोदन किया इस मौके पर – बॉबी कश्यप प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख, कैलाशचन्द निषाद, राजेन्द्र ठेकेदार, विष्णु प्रताप वर्मा,शिवदयाल फौजी,नन्दू भदौरिया पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।
covid 19 टीकाकरण ।रसूलपुर कंकरखेड़ा हरिद्वार में ग्रामीण ने लगवाया टीका।ब्यूरो रिपोर्ट अजय कुमार
भाई – बहन का प्यार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |