अयोध्या गले में फांसी का फंदा लगाकर प्राइवेट विद्युत लाइनमैन ने किया खुदकुशी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या गले में फांसी का फंदा लगाकर प्राइवेट विद्युत लाइनमैन ने किया खुदकुशी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021


                            अयोध्या गले में फांसी का फंदा लगाकर प्राइवेट विद्युत लाइनमैन ने किया खुदकुशी

गले में फांसी का फंदा लगाकर प्राइवेट विद्युत लाइनमैन ने किया खुदकुशी। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम। बीकापुर-अयोध्या खुदकुशी करने का प्रयास करने वाले युवक की उपचार के दौरान गुरुवार की रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के रुकुनपुर निवासी 30 वर्षीय युवक सुनील कुमार निषाद ने अज्ञात कारणों से खिन्न होकर गुरुवार सुबह घर के अंदर गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों द्वारा य उपचार के लिए बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते डाक्टर सतीश चंद्रा ने तुरन्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान हुई मौत। क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे ने बताया कि युवक प्राइवेट लाइनमैन का कार्य करता था। जिला अस्पताल से युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार बहुत ही गरीब है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद ने बताया कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार में पत्नी के अलावा 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!